कोण्डागांव

लो वोल्टेज और पावर कट से परेशान हैं सोनाबोल के किसान, पहुंचे बिजली दफ्तर
07-Apr-2024 10:43 PM
लो वोल्टेज और पावर कट से परेशान हैं सोनाबोल के किसान, पहुंचे बिजली दफ्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 अप्रैल। विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनाबाल के सैकड़ों किसान आज कोण्डागांव में विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने लो वोल्टेज और पावर कट की समस्या अधिकारियों के समक्ष रख। अधिकारियों के समक्ष ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में कार्यरत विद्युत विभाग के कर्मचारी के रवैया की भी शिकायत की गई है। मौके पर मौजूद अधिकारी के द्वारा सभी समस्या का जल्द से जल्द निदान किए जाने की बात कही गई है।

 इन दोनों कोण्डागांव जिला में पड़ रहे भीषण गर्मी के चलते किसानों को रवि फसल में सिंचाई के लिए दुगना परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि गर्मी के साथ-साथ लो वोल्टेज के कारण उनके फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। इसी समस्या के निदान के लिए सोनाबोल गांव से सैकड़ों की संख्या में किसानों का दल कोण्डागांव के विद्युत कार्यालय पहुंचा।

 यहां उन्होंने विभाग के सहायक यंत्री मनीराम ताराम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, क्षेत्र में निर्धारित शेड्यूल से भी अधिक बिजली की कटौती की जा रही है। वहीं लगातार लो वोल्टेज रहने से खेत के बोर और पंप नहीं चल रहे हैं।

किसानों ने आरोप लगाया कि सोनाबाल क्षेत्र में पदस्थ विद्युत विभाग के लाइनमैन ग्रामीण और किसानों के साथ दुव्र्यवहार करता है। उससे भी परेशान होकर आज विद्युत कार्यालय पहुंचे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news