कोण्डागांव

पीएम ने बस्तर के विकास को प्राथमिकता दिया-लता
13-Apr-2024 8:59 PM
पीएम ने बस्तर के विकास को प्राथमिकता दिया-लता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 13 अप्रैल। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि बस्तर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा प्राथमिकता दिया है चाहे वो बीजापुर के जांगला से दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ का शुभारंभ हो या बस्तर के लोगो के लिय 23,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनकर तैयार नगरनार स्टील प्लांट की सौगात हो।

सुश्री उसेंडी ने एक बयान में कहा कि  छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार आने के बाद मोदी की गारंटी के तहत सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के माध्यम से विवाहित महिलायों को एक हजार प्रति महीना दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गांव, गरीब, आदिवासी, किसानों, महिलाओं और युवाओं की चिंता करने वाली सरकार है। मोदी गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण दर 5500 रुपए प्रति बोरा होगी। साथ ही हम चरण पादुका योजना को फिर से शुरू करेंगे।

सुश्री उसेंडी ने बताया कि जल्द ही बस्तरवासी रायपुर तक सीधे रेल के माध्यम से जा सकेंगे अभी रायपुर से केवटी तक रेल की सुविधा प्रारंभ हैं। भारत माला परियोजना के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम तक एक्सप्रेस-वे बनना है. इसमें कुल 3 सुरंग बनेंगी, जिसमे से पहली सुरंग बस्तर संभाग के केशकाल की पहाडिय़ों से होते हुए गुजरेगी।

उन्होंने कहा कि पूरे देश की तरह बस्तर संभाग की जनता ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना भरोसा जताया है , मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो बस्तर में अब तक का सबसे ज्यादा आए है और उन्हें बस्तर वासियों से ज्यादा लगाव भी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news