कोण्डागांव

बिजली की आंख मिचौली से फसल हो रही बर्बाद
09-Apr-2024 2:15 PM
बिजली की आंख मिचौली से फसल हो रही बर्बाद

चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 9 अप्रैल। केशकाल विधानसभा क्षेत्र में लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या के कारण किसान त्रस्त हो गए हैं। पानी की समस्या के कारण बर्बाद हो रही फसलों से किसान आर्थिक के साथ-साथ मानसिक रूप से भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

इस समस्या को लेकर गारावंडी, सिकागांव, साल्हेभाट, जरंडी, सिवनिपाल, तराईबेड़ा, कोलियाबेड़ा समेत आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग सोमवार सुबह केशकाल एसडीएम कार्यालय एवं विद्युत विभाग के कार्यालय पहुँचे थे। जहां उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

किसान सडक़ पर उतरने विवश

इस सम्बंध में गारावंडी के किसान चिंतुराम नेताम व पप्पू मण्डावी ने बताया कि पिछले दो महीनों से हमारे गांव में बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या काफी बढ़ गई है। जिससे हमारी फसलें प्रभावित हो रही हैं। कर्ज इतना बढ़ गया है कि हम आत्महत्या करने की कगार पर खड़े हैं। बावजूद इसके बिजली की समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। अगर जल्द से जल्द बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो 2 दिनों के बाद हम सभी किसान सडक़ पर उतरने विवश हो जाएंगे। उसके बाद भी बात नहीं बनी तो किसानों ने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

जल्द होगा समाधान - एई

बिजली विभाग के सहायक अभियंता एल.एस टेकाम ने बताया कि हमारा क्षेत्र मूलत: कृषि पर आधारित है, इस उप संभाग में लगभग 8-9 हजार मोटर पंप के कनेक्शन हैं। ऐसे में गर्मी के मौसम में यहां लोड बढ़ जाता है।

132 केव्ही सब स्टेशन कांकेर व मसोरा के बीच अधिक दूरी होने के कारण क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या आ रही है। 

इसके स्थाई समाधान हेतु जामगांव में 132 केव्ही सब स्टेशन निर्माण करवाया जा रहा है। साथ ही अस्थायी समाधान हेतु हमने लोड शेडिंग करने का निर्णय लिया है। इस मांग को प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा, ततपश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news