छत्तीसगढ़ » बस्तर
मरीजों व मेडिकल कॉलेज जाने वाले को होती थी परेशानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 जून। जगदलपुर से मेडिकल कॉलेज जाने वाले मार्ग पर रोजाना ही दर्जन भर ट्रक सडक़ों में खड़े रहने से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी, जिसे देखते हुए शुक्रवार की सुबह यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। सडक़ों पर मनमाना ढंग से खड़े ट्रकों को मार्ग से हटाने के साथ ही कार्रवाई भी की गई।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि रोजाना देखा जाता है कि गुरुगोविंद चौक से लेकर गीदम रोड तक रोजाना वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, इसके अलावा बड़ी वाहनें जिसमें ट्रक चालक रोजाना सडक़ों के ऊपर अपनी वाहन को खड़ा कर देने से कई बार सडक़ जाम की स्थिति भी देखा जाता था, वहीं इसी मार्ग से लोग संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज जाने का एकमात्र रास्ते का उपयोग करते हंै, ट्रकों के खड़े हो जाने की वजह से कई बार एम्बुलेंस से लेकर अन्य वाहनें भी जाम में फंस जाती थी, इन शिकायतों व ट्रक चालकों की लापरवाही को देखते हुए शुक्रवार को सडक़ों में खड़ी वाहनों को हटाने के साथ ही उन पर कार्रवाई भी की गई। साथ ही वाहन चालकों को हिदायत भी दी गई है कि अपनी वाहनों को दुबारा मोड़ के अलावा भीड़भाड़ जगहों में खड़ी करके मार्ग जाम न करें।
जगदलपुर, 17 जून। शहर की विद्या ज्योति स्कूल में 16 जून को नई शिक्षा सत्र 2022 -23 की शुरुआत करते हुए शाला परिसर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
गुरुवार को नये सत्र की शुरुआत करते हुए स्कूल प्रबन्धक व प्राचार्य फादर बीजू ने छात्रों को तिलक लगा कर व नये स्कूल स्टाफ को गुलदस्ता भेंट कर विज्ञान लैब, खेलकूद, इको क्लब, म्यूजिक क्लास के साथ स्कूल की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुये अनुशासन में रहते हुये अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का आर्शीवचन दिये।
सर्वप्रथम दीपप्रज्वलन कर सरस्वती वन्दन गीत के साथ बड़े धूमधाम से शाला उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में पहले दिन ही स्कूली छात्रों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुये बड़ी संख्या में शाला प्रवेश किये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 जून। आज तडक़े शहर के एनएच पर बने एक गैरेज में आग लगने की वजह से पूरी गैरेज जलकर खाक हो गई, इस दौरान गैरेज के पास रखी 2 ट्रक भी बच गई। घटना की जानकारी लगते ही नगरसेना की टीम ने करीब 1 घण्टे के अंदर आग पर काबू पा लिया।
घटना की जानकारी देते हुए नगरसेना सेनानी संतोष मार्बल ने बताया कि आज सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच सूचना मिली कि आनंद ढाबा के सामने रमेश राव की गैरेज में आग लग गई है, पहले एक वाहन को तुरंत आग बुझाने के लिए भेजा गया, लेकिन आग की लपटों को देखते हुए तत्काल दूसरी वाहन भेजा गया, वही गैरेज के पास 2 ट्रक भी खड़े थे, जिसे सावधानी पूर्वक वहां से हटा दिया गया, वहीं गैरेज में पुराने टायर, ग्रीस, ऑइल आदि फैले होने के कारण आग तेजी से फैल गया और देखते ही देखते विशाल रूप ले लिया, 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग तो बुझ गया, लेकिन गैरेज पूरी तरह से खाक हो गया।
पुलिस ऐसा अनुमान लगा रही है कि शायद रात को यहां बैठे असामाजिक तत्वों के द्वारा कोई सुलगती आग को फेंक दिया गया होगा, जिसके कारण आग लगी होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जून। नानगुर में रहने वाले ग्रामीणों से 2 अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों ने 7 लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि 13 जून को भरत कश्यप अपने अन्य साथी मुन्ना कश्यप, राहुल थापा के साथ परपा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गाँव में ही रहने वाला महावीर साहू ने इन प्रार्थियों के अलावा अन्य लोगों को बताया कि उसकी पहचान वन विभाग व लोक निर्माण विभाग में है, जहां इन लोगों को आराम से नौकरी दिला सकता हूं, आरोपी के बातों में आकर युवकों के अलावा अन्य ग्रामीणों ने 3 लाख 90 हजार रुपये लेने के बाद से लगातार गुमराह कर रहा था, जिसके बाद युवकों ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दिया, जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं मामले में एक और आरोपी लेखराम साहू भी है, जो घटना दिन से फरार चल रहा है।
वहीं 12 जून को नानगुर में ही रहने वाला मुन्ना लाल ने अंकित साहू को पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर प्रार्थी के साथ ही अन्य आरोपियों से 3 लाख 50 हजार रुपये ठग लिया था, जिसके बाद प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया, जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया।
आरोपी अमित का कहना था कि उसे महंगे शौक होने के कारण इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जून। शहर में विगत कई वर्षों से बिना नंबर और फैंसी नंबर प्लेट की सैकड़ों दुपहिया वाहन सडक़ों पर फर्राटे के साथ दौड़ रहे है, ऐसे ही वाहनों पर नकेल कसने के लिए गुरुवार से यातायात पुलिस के द्वारा विशेष अभियान शुरू कर दिया है, जिसके चलते अब बिना नंबर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान काटे जाएंगे और इतना ही नहीं वाहन को सीज भी किया जा सकता है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले यातायात पुलिस की ट्रैफिक नियमों को लेकर समझाईश अभियान चलाया गया था। इस दौरान लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर छोड़ दिया जा रहा था। इसी अभियान में गुरुवार से यातायात पुलिस ने कसावट लाते हुए मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि वाहन चालकों की ओर से वाहनों की नंबर प्लेट पर स्टाइलिश नंबर लिखवा लिये जाते हैं। जिसकी वजह से कई बार इन नंबरों की पहचान नहीं हो पाती है इसके अलावा अपराधी भी ऐसे नंबरों का फायदा उठाकर पुलिस की पकड़ से बचने का प्रयास करते हैं, इसी को देखते हुए गुरुवार से विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसमें मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई तो की जा रही है, साथ ही चालान के बाद संबंधित गड़बड़ी को तुरंत ही सुधार भी करवाया जा रहा है। अभियान के दौरान किसी को ट्रैफिक पुलिस ने बगैर नंबर प्लेट के पकड़ा तो उसका चालान तो काटा जाएगा, उसके अलावा सदा नंम्बर प्लेट लगाए बिना उसे नहीं छोड़ा जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जून। गीदम रोड में अपने ट्रक में सोने जा रहे युवक के पास 2 युवकों ने 50 रुपये की मांग की, नहीं देने पर दोनों आरोपियों ने ट्रक चालक को उतारते हुए उसके जेब में रखे 5 हजार रुपये व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि गंगानगर वार्ड निवासी अशोक दास (45 वर्ष) जो अपने ट्रक में 14 जून की रात को सोने के लिए गया हुआ था, जिससे कि कोई हानि या फिर चोरी की घटना को अंजाम ना दिया जा सके। रात करीब 11 बजे के लगभग 2 युवक जिसमें आशीष नेताम (20 वर्ष) व हर्ष सोनी (20 वर्ष) मोटरसाइकिल में सवार होकर अशोक से 50 रुपये की मांग की, नहीं देने पर दोनों आरोपियों ने अशोक को गाड़ी से उतारकर उसके सामने जेब में रखे 5 हजार रुपये के साथ ही उसका फोन को लेकर फरार हो गए। जिसके बाद प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराया।
घटना की जानकारी बोधघाट पुलिस के साथ ही डायल 112 को दी गई, जहाँ पुलिस ने रातोंरात ही सायबर के साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गए, जहां 6 घंटे के बाद ही आरोपियों को शहर से गिरफ्तार करते हुए उनके पास से मोबाइल, पैसों के साथ ही घटना में प्रयोग किये गए मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
हजारों युवाओं ने भरी हुंकार, मांगें हुई पूरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जून। बस्तर में रेल सुविधाओं का विस्तार को आगे बढ़ाने के साथ ही आर-पार की लड़ाई करने की बागडोर युवा वर्ग ने संभाली, जहाँ युवाओं ने रेल रोकने से पहले ही अपना इरादा साफ कर दिया था कि अगर बस्तर को रेल नही तो फिर यहां से लोहा बाहर नहीं जाएगा। इसी तारतम्य में बुधवार को पटरी पर बैठकर अपनी मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन से पहले ही रेल विभाग के अधिकारियों ने युवाओं के हौसले को देखते हुए 9 मांगों को पूरी करने की बात कह डाली।
हजारों की संख्या में आये युवाओं को रोकने प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, लेकिन युवाओं के जोश के आगे विशाखापत्तनम डीआरएम के प्रतिनिधियों ने युवाओं से मिलते हुए मांगों पर सहमति प्रदान कर दिया।
बस्तर में रेल सुविधाओं को और भी बढ़ाए जाने और रेल से जुड़ी अन्य मांगों को लेकर बुधवार को बस्तरवासियों ने रेल रोको आंदोलन का आगाज शुरू किया। इस आंदोलन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
रावघाट परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण किए जाने से लेकर 9 मांगों को लेकर बस्तरवासी सुबह से ही आंदोलनरत थे। बुधवार को पैदल ही हजारों की संख्या में आंदोलनकारी जगदलपुर के रेलवे स्टेशन जाने को निकले, लेकिन बीच रास्ते में ही बनाये गए बेरिकेड्स में युवाओं को रोक दिया गया, जहां पुलिस ने इन आंदोलनकर्ताओं को पटरी में जाने से रोक दिया।
आंदोलन के शुरू होते ही रेलवे प्रशासन ने आंदोलनकारियों को एक पत्र दिया, जो वॉल्टियर रेल मंडल के डीआरएम द्वारा लिखा हुआ था। जिसे लेकर विशाखापत्तनम डीआरएम के प्रतिनिधि जिसमें सुनील चक्ररवती ने यह पत्र लिखित रूप से आंदोलन कर रहे युवाओं को दिया, जिसमें रेल आंदोलन के सभी 9 बिंदुओं के विषय में रेलवे प्रशासन ने अपना पक्ष रखा था।
इस पत्र में मांगों पर उच्चाधिकारियों और संबंधित विभागों को सूचित कराए जाने और कई मांगों पर सहमति भी रेलवे प्रशासन ने प्रदान की है। प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद रेल रोको आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।
युवाओं की रही ये मांगें -
1. जगदलपुर को विशाखापट्टनम डिवीजन से रायगढ़ डिवीजन में ट्रांसफर किया जा रहा है जिसका बस्तर की जनता पुरजोर विरोध करती है तथा मांग करती है कि जगदलपुर को विशाखापट्टनम डिवीजन में यथावत रखा जाए।
2. रावघाट जगदलपुर रेल लाइन परियोजना का निर्माण रेल्वे विकास निगम के द्वारा किया जाए एवं बस्तर रेल्वे प्राइवेट लिमिटेड से इरकॉन कंपनी को निलंबित किया जाए और भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
3. बंद पड़ी रावघाट जगदलपुर रेल लाइन परियोजना को अतिशीघ्र आरंभ किया जाए
4. दुर्ग जगदलपुर इंटरसिटी को पुन: प्रारंभ किया जाए और इस ट्रेन का विस्तार देश की राजधानी दिल्ली तक किया जाए।
5. कोरापुट तक आने वाली विभिन्न ट्रेनों का विस्तार जगदलपुर तक किया जाए।
6. एनएमडीसी की तरह रेलवे द्वारा सीएसआर मद का पैसा बस्तर संभाग को दिया जाए
7. जगदलपुर में मौजूद रेलवे हॉस्पिटल का उन्नयन कर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में तब्दील किया जाए।
8. जगदलपुर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले संवेदनशील रेल्वे क्रॉसिंग को चिन्हांकित कर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाए
9. जगदलपुर रेल्वे स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त मॉडर्न स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए
रेलवे प्रशासन ने आंदोलन कर्मियों के इन मांगों पर दी सहमति
1. रावघाट जगदलपुर रेल लाइन परियोजना का निर्माण रेल्वे विकास निगम के द्वारा किया जाए एवं बस्तर रेल्वे प्राइवेट लिमिटेड से इरकॉन कंपनी को निलंबित किया जाए और भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए,
2. बंद पड़ी रावघाट जगदलपुर रेल लाइन परियोजना को अतिशीघ्र आरंभ किया जाए,
3. दुर्ग जगदलपुर इंटरसिटी को पुन: प्रारंभ किया जाए और इस ट्रेन का विस्तार देश की राजधानी दिल्ली तक किया जाए,
4. कोरापुट तक आने वाली विभिन्न ट्रेनों का विस्तार जगदलपुर तक किया जाए,
5. जगदलपुर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले संवेदनशील रेल्वे क्रॉसिंग को चिन्हांकित कर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाए,
6. जगदलपुर रेल्वे स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त मॉडर्न स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए।
जगदलपुर, 16 जून। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान किये जाने वाले पदम पुरस्कार हेतु वर्ष 2023 के लिये पात्र व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप में नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। वर्ष 2023 में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पदम पुरस्कार प्रदान करने हेतु निर्धारित पात्रता एवं मापदंड अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव 10 अगस्त 2022 तक खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय, द्वारा मंगाई गई है। पद्म पुरस्कार अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हंै। इस पुरस्कार में उत्कृष्ट कार्य को मान्यता प्रदान की जाती है और इसे सभी क्षेत्रों, विषयों जैसे कला साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामलों इत्यादि में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों व सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। कोई भी व्यक्ति किसी जाति व्यवसाय हैसियत या लिंग के भेदभाव के बिना इन पुरस्कारों के पात्र है। इन पुरस्कारों से संबंधित विधान और नियमावली भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट www.padmaawards.gov. पर उपलब्ध है। नामांकन में अनुशासित व्यक्ति की उससे संबंधित क्षेत्र विषय में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों का स्पष्ट रूप से उल्लेख करते हुए विवरणात्मक रूप में प्रशस्ति पत्र सहित उपर्युक्त पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में उल्लिखित सभी प्रासंगिक जानकारी दी जानी चाहिए। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले नामांकन पर विचार नहीं किया जायेगा।
ऑनलाईन नामांकन पश्चात जिले के कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण जिला- बस्तर जगदलपुर में नामांकन पत्र की छायाप्रति 09 अगस्त 2022 कार्यालयीन समय तक जमा किया जा सकता है।
निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त नामाकन पर विचार नहीं किया जायेगा। नामांकन की प्रक्रिया एवं पद्म पुरस्कार से संबंधित अधिक जानकारी हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला कार्यालय जगदलपुर से कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क किया जा सकता है।
जगदलपुर, 16 जून। वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि (प्रजनन) को दृष्टिगत रखते हुये उन्हें संरक्षण देने हेतु जिले में छत्तीसगढ़ नदीय मस्योद्योग अधिनियम-1972 की धारा-3 उपधारा-2 (दो) के तहत दिनांक 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि को च्च्बंद ऋतु (क्लोज सीजन) के रूप में घोषित किया गया है। इस दौरान जिले के समस्त नदियों-नालों व सिंचाई के बड़े या छोटे तालाब, जलाशय में किये जा रहे केज कल्चर के अतिरिक्त सभी प्रकार का मत्स्याखेट 16 जून से 15 अगस्त 2022 तक पूर्णत: निषिद्ध रहेगा। इन नियमों का उल्लंघन करने पर छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य क्षेत्र (संशोधित) अधिनियम के नियम-3 (5) के अन्तर्गत अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रूपये का जुर्माना अथवा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है। यह नियम केवल छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नाले से नहीं है, के अतिरिक्त जलाशयों में किये जा रहे केज कल्चर में लागू नहीं होगा। अन्य प्रांतो से मछली आयात कर विक्रय करने में शासन द्वारा कोई प्रतिबंध नहीं है। ऐसी मछली के परिवहन व विक्रय दौरान मछली आयात संबंधी पर्याप्त साक्ष्य रखना होगा। जिस राज्य से मछली आयात की गई है, उस राज्य के मछली पालन विभाग द्वारा लागू नियमों का पालन भी सुनिश्चित होना चाहिए।
जगदलपुर, 15 जून। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सिख धर्म के 6वें गुरु हरगोविंद साहेब के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु नानक चौक पर ट्रैफिक पोस्ट का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा कि पूरे विश्व में सिख धर्म की सेवा भावना अनुकरणीय है। आज हमारे समाज को सिख धर्म के सेवा भावना से सीखने की आवश्यकता है जिस तरह से सिख समुदाय के लोग हर परिस्थिति में और हर जगह सेवा भावना को तत्पर रहते हैं वह अन्य समाजों के लिए अनुकरणीय है आज 6वें गुरु हरगोविंद साहेब के प्रकाश पर्व के अवसर पर जो गुरु नानक चौक पर ट्रैफिक पोस्ट का अनावरण किया गया है वह ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने में महत्वपूर्ण योगदान होगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष स्वर्ण सिंह ,सह सचिव कुलदीप सिंह सैबी,उपाध्यक्ष एकम सिंह, सचिव बलविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष सतवीर सिंह,सह सचिव सरबजीत सिंह सोढ़ी, सदस्य अमरजीत सिंह रेयार,जंग बहादुर सोढ़ी, भूपेंद्र सिंह झज्ज, सरबजीत सिंह सोरी, अवतार सिंह सौंध,राजू सैनी, कुलदीप सैनी,कतर सिंह,अमरीक सिंह कैलो, नरेन्द्र सिंह,जगमीत सिंह समेत जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा समेत सिख समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जून। कलेक्टर रजत बंसल ने बुधवार को जगदलपुर स्थित पत्रकार भवन पहुंचकर नए पत्रकार भवन के निर्माण के संबंध में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश रावल सहित पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ चर्चा की।
इस दौरान स्थानीय पार्षद आलोक अवस्थी, संयुक्त कलेक्टर डीआर ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एके सिंह, तहसीलदार पुष्पराज पात्र, जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष श्रीनिवास नायडू, नवीन गुप्ता, सचिव धमेन्द्र महापात्र, सहसचिव अशोक नायडू, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा सहित सदस्यगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बंसल ने जिला न्यायालय से लेकर हाता ग्राउण्ड तक जाने वाली सडक़ के किनारे स्थित इस भवन का निर्माण भविष्य को देखते हुए किए जाने की बात कही। उन्होंने इस सडक़ में बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सडक़ चैड़ीकरण के लिए सर्वेक्षण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने पत्रकारों के आवास हेतु चिन्हांकित स्थल के मुआयना के संबंध में भी पत्रकारों से चर्चा की।
नौ सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जून। स्थानीय अतिथि शिक्षक साथी अपनी नौ सूत्रीय मांग को लेकर बुधवार को भरी बारिश में डटे रहे।
शिक्षकों को विधायकों एवं जन प्रतिनिधियों से समर्थन तो मिल रहा है, परंतु जमीनी स्तर पर कोई सकारात्मक कार्यवाही शासन - प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है।
छत्तीसगढ़ स्थानिय अतिथि शिक्षक कल्याण संघ बस्तर संभाग के पदाधिकारियो सचिव कोमल सिन्हा ,उपाध्यक्ष राम प्रसाद मण्डावी, सदस्य ओम प्रकाश प्रधान,राकेश नेताम, प्रवीण चन्द पटेल , दामेश्वर साहू, सुभाष कश्यप, तुलसी मौर्य, शोभा राम सिन्हा, मनोज ठाकुर, अनीता पानीग्राही, पम्मी सिंह ठाकुर व रजनी नाग का कहना है कि यदि 19 तारीख तक मांग से संबंधित आदेश जारी नहीं होता है, तो बस्तर संभाग आयुक्त कार्यालय जगदलपुर का घेराव किया जाना है।
विद्या मितान अतिथि शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र दास वैष्णव ने भी स्थानीय अतिथि शिक्षक बस्तर संभाग डीएमएफ के नौ सूत्रीय मांगों को समर्थन दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जून। भारतीय म्युथाई संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय म्युथाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश म्युथाई संघ द्वारा 16 से 22 जून तक देवास के श्रीमन्ततुकोजी राव पवार इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ से 86 खिलाडिय़ों में बस्तर के 10 खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग बालक/ बालिकाओं की आयु व वजन की प्रतियोगिता होगी, पूरे छत्तीसगढ़ से 86 खिलाड़ी व 10 अधिकारी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे बस्तर जिला से शानिका मिश्रा, गीताक्षी श्रीवास, सोनाली कुशवाह, वेदांत श्रीवास, ऐश्वर्य यादव, शोर्यवर्धन जैन, युवराज सिंह, हिमांशु निर्मलकर, आदिल खान, चंदशेखर मानिकपुरी, कोच अब्दुल मोईन, महिला कोच, मकसूदां हुसैन के साथ उक्त प्रतियोगिता में भाग लेंगे।सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम में अपनी जगह बनाये। खिलाडिय़ों के राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयन होने पर विद्या ज्योति स्कूल के प्राचार्य फादर बीजू फादर थॉमस, शिक्षकगण, माता पिता, सहपाठियों कोच ने बधाई व शुभकामनाएं देकर खिलाडिय़ों को रवाना किया।
बिजली बोर्ड के साथ ही पेड़ भी जला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जून। परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी में बुधवार को तेज बारिश के चलते एक घर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला घायल हो गई। उसे 112 डायल की मदद से मेकाज ले जाया गया। उसकी हालत अभी ठीक बताई जा रही है। आकाशीय बिजली से घर की शीट टूट गई, वहीं बिजली बोर्ड जल गया।
मामले की जानकारी देते हुए मानकुराम कोर्राम ने डायल 112 को बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला घायल है। घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल ग्राम पंडरीपानी सडक़पारा पहुंचकर पहले मानकु राम से मिलकर पूछने पर बताया कि पीडि़त महिला अभी बेहोश थी, अभी कुछ देर पहले ही होश आया है।
मौके पर देखने घर आँगन में लगे कटहल पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने से घर की शीट टूट गई थी व बिजली का बोर्ड जल गया था। घायल चमेली ठाकुर (35) पंडरीपानी के कपड़े एवं बाल जल गए थे, साथ ही सीने में दर्द होना भी बताया। महिला को तत्काल 112 वाहन में बैठाकर उनके परिजनों के साथ डिमरापाल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
जलभराव क्षेत्रों का आयुक्त ने किया निरीक्षण
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जून। निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने लगातार वार्डों का दौरा कर रहे हंै, प्रतिदिन अलसुबह शहर के विभिन्न वार्ड, कॉलोनी एवं अटल आवासों का सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का दौरा कर आयुक्त दिनेश संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को निर्देशित कर रहे हैं ।
आयुक्त ने स्वच्छता विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को भी वार्डों में लगातार दौरा करने के निर्देश दिए हैं, जिससे व्यवस्था दुरुस्त रहे। आयुक्त शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों की तैयारी के संबंध में भी अधिकारियों को प्लानिंग के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों मे सफाई की समुचित व्यवस्था करने की बात कही, अन्य समस्त व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया है।
बुधवार की सुबह आयुक्त ने अंबेडकर वार्ड, कुशाभाऊ ठाकरे, अटल आवास, धरमपुरा क्षेत्र व अन्य वार्डों का दौरा किया। आयुक्त ने वार्डों की सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधा को सही करने के लिए वार्डों का दौरा कर रहे हंै, जिससे वार्डों की सफाई व्यवस्था अच्छी बनी रही।
आयुक्त ने कहा कि सफाई व्यवस्था में कोताही न बरते, ईमानदारी से कार्य करें। सफाई व्यवस्था को अच्छा करना हमारा दायित्व है, इसे हमें अभियान के रूप मे लेकर कार्य करना है, हमारे स्वच्छता विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी लगातार कार्य कर रहे और भी मेहनत के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ।
इस दौरान वार्ड पार्षद सुनीता सिंह, कार्यपालन अभियंता एके दत्ता व स्वच्छता विभाग के अधिकारी कर्मचारी साथ उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जून । छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने सोमवार को अपने विधायक कार्यालय करंदोला (भानपुरी) में ग्राम पंचायत कुंगारपाल को पानी टैंकर वितरण किया। पानी टैंकर की पूजा-अर्चना के उपरांत विधायक चंदन कश्यप ने क्षेत्र के लिए रवाना किया।
बस्तर ब्लॉक के कुंगारपाल सरपंच शंकर कश्यप ने बताया कि गांव में पानी टैंकर के अभाव में विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों में लोगों को परेशानी हो रही थी, अब टैंकर उपलब्ध हो जाने से समस्याओं का समाधान हो जाएगा। वहीं, लोगों को समयानुसार जलापूर्ति के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। पानी टैंकर के अभाव में परेशानी होती थी, जिसके लिए विधायक से अनुरोध कर पानी टैंकर की मांग की गई थी, अब लोगों को निर्धारित समय में जलापूर्ति कराने में सहूलियत होगी।
इस दौरान कुंगारपाल सरपंच शंकर कश्यप,सोनशिंग कश्यप, घसू बघेल, अग्या कश्यप, चिंता यादव, अर्चित कश्यप, डमरू कश्यप, कमलू यप विधायक सोसल प्रतिनिधि विक्की कश्यप ग्रामीण मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जून। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर कलेक्टर रजत बंसल ने आज डिमरपाल स्थित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। उन्होंने इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।
कलेक्टर श्री बंसल ने इस अवसर पर रक्तदाताओं से बातचीत भी की। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण रक्तदाताओं को देखकर कलेक्टर ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पहुंचने वाले गंभीर मरीजों की जरूरत को देखते हुए निश्चित तौर पर यहां रक्त की अधिक आवश्यकता है। रक्तदान के प्रति युवाओं में आ रही जागरूकता के कारण वे यहां उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं।
डिमरापाल शासकीय मेडिकल कॉलेज और महारानी अस्पताल में रक्तदान शिविर के अयोजन में रेडक्रॉस सोसायटी और युवोदय के स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जगदलपुर, 14 जून। दुपहिया वाहनों में स्टाइलिश नंबर या फिर रंग-बिरंगी लाईट दिखाई देने पर यातायात पुलिस ने जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है। इसी तारतम्य में सोमवार को यातायात पुलिस ने कार्रवाई की।
यातायात थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि दुपहिया वाहनों में अब किसी भी प्रकार से स्टाइलिश नाम लिखकर मोटरसाइकिल में चलने वाले, रंग बिरंगी लाइट के अलावा बिना नंबर प्लेट के वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार के जो भी वाहन चालक अपने मोटरसाइकिल में नंबर की जगह अन्य लोगों लिखवा कर घूम रखे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जून । बस्तर जिले के भानपुरी थाना अंतर्गत बनियागांव कूचीगुड़ापारा में बोरवेल वाहन पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं अन्य मजदूरों ने कूद कर जान बचाई।
शनिवार रात करीब 8 बजे किसान के खेत में बोर खनन के बाद बोरवेल वाहन बनियागांव से पल्लीभाटा की ओर वापस लौट रही थी। उस दौरान बोरवेल गाड़ी पेड़ को बचाने के लिए साइड काट रहा था। पिछला चक्का गड्ढे में धंस गया, जिससे अनियंत्रित होकर झरिया मोड़ के पास पलटने से मौके पर गाड़ी में दबने से एक मजदूर गोलू बघेल (19) राजनगर की मौत हुई। अन्य मजदूरों ने कूद कर जान बचाई।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने भानपुरी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में दबे मजदूर की लाश को बाहर निकाला गया। भानपुरी पुलिस ने घटना की विवेचना कर लाश को पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंपा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जून। शहर के हाटकचोरा में रहने वाले आरक्षक लक्ष्मी गोयल सोमवार को अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें महारानी अस्पताल लाया गया, जहाँ पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में काम करने वाले साथियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहे हंै, वहीं परिजनों में शोक की लहर है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक लक्ष्मी गोयल पहले नगर सेना में पदस्थ थे, उसके बाद वर्ष 2007- 2008 में उन्हें प्रमोशन देते हुए आरक्षक बना दिया गया, जहाँ कुछ वर्षों तक बस्तर एसपी के कार्यालय में पदस्थ थे, अभी दरभा थाना क्षेत्र के चांदामेटा कैम्प में विगत 14 दिनों से सेवा दे रहे थे। सोमवार को ड्यूटी से आने के बाद कैम्प के अंदर ही बेहोश हो गए।
अधिकारियों ने तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से महारानी अस्पताल ले गए, जहाँ पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। स्व. गोयल के 2 बच्चे हैं।
महारानी अस्पताल से शव को पीएम के लिए मेकाज ले जाया गया, जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
उनके साथ लंबे समय से काम कर रहे साथियों ने अपने-अपने मोबाइल में उनकी फोटो को शेयर करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
9 पहले से हो चुके हैं गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जून। घाटधनोरा डकैती में बस्तर पुलिस की पुन: सफलता मिली है। मामले के चार अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिला आरोपी भी हैं। आरोपी तेलंगाना, ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। आरोपियों से 4 मोबाइल एवं दो चाकू, एक डंडा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार बस्तर जिले में थाना बड़ांजी अंतर्गत ग्राम घाटधनोरा में हुए डकैती के मामले में पूर्व में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कुछ आरोपियों को पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों से कुछ अन्य आरोपियों के संलिप्तता के संबंध में जानकारी मिली एवं उक्त आरोपी तेलंगाना, ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ में होने की सूचना पर उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में निरीक्षक धनंजय सिंहा, निरीक्षक केसरी नंदन साहू, उप निरीक्षक कृष्णा साहू के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम गठित कर तेलंगाना, ओडिशा और छग के कांकेर रवाना किया गया था।
टीम के द्वारा चार संदेहियों जिनमें सुमन उर्फ बिरला टांडिया (40) को कांकेर से, सुजाता पटनायक (50) को हैदराबाद तेलंगाना से, जलंधर सुना (26)एवं सोनाधर गदबा को ओडिशा से पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ पर चारों आरोपियों के द्वारा 4 एवं 5 जून के दरमियानी रात प्रार्थी के घर में डकैती की घटना को पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देना स्वीकार किया गया है।
मामले में आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 2 चाकू , 1 डंडा बरामद कर जब्त किया गया है। मामले के चारों आरोपियों को थाना बड़ाजी द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
लैम्पस में भाजपा किसानों मोर्चा ने दिया धरना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जून। छत्तीसगढ़ सहित बस्तर संभाग में भी मानसून ने दस्तक दे दी हैं किसान खाद बीज के लिए सहकारी समितियों के आए दिन चक्कर काट रहे हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अभी तक सहकारी समितियों में खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की हैं जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी भानपुरी मंडल के नेतृत्व में किसान मोर्चा ने क्षेत्र किसानों के साथ भारी संख्या में भानपुरी बाजार स्थल में धरना दिया और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौप तत्काल खाद बीज उपलब्ध कराने की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर चक्का जाम करने के बाध्य होना बताया।
पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने धरना में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान हितैषी होने का स्वांग रचने वाली भूपेश सरकार किसानों को खाद बीज उपलब्ध नहीं करा पा रही है इससे बड़ा दुर्भाग्य अन्नदाताओं का नहीं हो सकता, किसान खाद बीज के लिए दर-दर भटक रहा है और यहां तक कि किसानों को खाद बीज के लिए धरने प्रदर्शन और चक्का जाम तक करने की जरूरत पड़ रही हैं।
आगे श्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार किसानों को षडयंत्रपूर्वक कृषि कार्य के ठीक पहले खाद बीज उपलब्ध नहीं करा रही है जबकि निजी दुकानों में खाद बीज दुगने दाम पर उपलब्ध है सरकार को किसानों को चिंता नहीं हैं। सरकार की मंशा किसान हितैषी नहीं किसान विरोधी हैं।
नहीं मिल रहा खाद बीज, भटक रहे किसान
पूर्व मंत्री केदार कश्यप व किसानों ने क्षेत्र के सांसद, विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा हैं किसानों को खाद बीज उपलब्ध नहीं हो पा रही है और किसान परेशान है फिर भी जिम्मेदार पदाधिकारी किसानों को भगवान भरोसे छोड़ हाथ में हाथ धरे बैठे हैं?
उत्तर प्रदेश के किसानों को 50 50 लाख की मुआवजा राशि देने वाली भूपेश बघेल की सरकार को जिन्होंने अपना वोट देकर सत्ता में बिठाया उन्हें आज खाद बीज तक नहीं दे पा रही है यह प्रदेश के लाखों किसानों के साथ धोखा और अन्याय है।
जैविक खाद के नाम पर जबरदस्ती बेचा जा रहा है मिट्टी
प्रदेश सहित बस्तर संभाग के सरकारी समितियों में यूरिया, पोटाश और बीज की उपलब्धता अभी तक सुनिश्चित नहीं हो पाई जबकि क्षेत्र की निजी दुकानों में पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध है, सरकार की शह पर सहकारी समितियों को खाद बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जबकि निजी दुकानों को उपलब्ध करवा कर कालाबाजारी को प्रदेश की कांग्रेस सरकार बढ़ावा दे रही है।
धरना प्रदर्शन में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष फकीर कश्यप, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान, जनपद सदस्य भूषण गुप्ता, कुलेश्वर कश्यप, किसान नेता सीजर दीवान, रघुनाथ कश्यप, मंधर कश्यप, मुरली ठाकुर, भालमन बंछोर, संपत कश्यप, लखमू कश्यप, सहित भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी व किसान उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जून। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास ने जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान बस्तर विकासखण्ड में पूर्व में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की उप अभियंता के विरुद्ध मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। सोमवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित बैठक में शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम नरवा, गरुआ, घुरवा, बाड़ी सहित सीएसआर, विशेष केन्द्रीय सहायता, 15वें वित्त, समग्र विका आदि योजनाओं के तहत संचालित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में अनुपस्थित बास्तानार के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने और विभागीय जांच के निर्देश दिए गए। दरभा विकासखण्ड के काटाकांदा के सचिव तथा तत्कालीन सरपंच के द्वारा बिना कार्य के राशि आहरण करने के मामले में वसूली के साथ ही कानूनी कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही कार्य की धीमी गति को देखते हुए लोहण्डीगुड़ा के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया।
बैठक में सभी गौठानों में गोबर खरीदी और खाद निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा गया कि जिन गौठानों में पानी के अभाव में खाद निर्माण नहीं होने के कारण गोबर खरीदी नहीं हो रही है, वहां नलकूप खनन करवाया जाए। पानी का स्त्रोत नहीं मिलने पर निकटतम स्त्रोत से पानी की आपूर्ति के लिए पाईप लाइन बिछाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सभी आवर्ती चराई में ग्राम गौठान समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया। गौठानों की गतिविधियों में रुचि नहीं लेने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। गौठानों में मुर्गी शेड, बकरी शेड, स्वसहायता समूह के सदस्यों के लिए शेड, अमृत सरोवर के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
पंचायतों में वाटर हार्वेस्टिंग, मॉडल शौचालय तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वीकृत कार्यों के प्रगति की समीक्षा भी की गई और समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सोमवार को कलेक्टर रजत बंसल से मुलाकात कर जिले में संचालित शैक्षणिक संस्थाओं के मांगों व समस्याओं का ध्यानाकर्षण करवाया, जिसमें प्रमुख रूप से बस्तर विश्वविद्यालय में एलएलएम प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
अभाविप जिला संयोजक कमलेश दीवान ने कहा कि जिले में संचालित कुछ नर्सिंग कॉलेजों में शासन द्वारा तय मापदंड का उल्लंघन किया जा रहा है। मनमानी फीस वसूली समेत कई शिकायतें लगातार पालकों व विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है, जिस पर एक जांच कमेटी बनाकर जांच हो और प्रशासन द्वारा संचालकों को मापदंडों का पालन करने दिशानिर्देश जारी किया करने की मांग की ।
जिले में शैक्षणिक संस्थाओं की स्थिति खराब - कमलेश दीवान
एबीवीपी के जिला संयोजक कमलेश दीवान ने सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार बस्तर में शिक्षा के स्तर को ठीक कराने गम्भीर नहीं है। हाल में जारी हुये कई आँकड़े शिक्षा के स्तर पर सवाल उठ रहे हैं, बस्तर के सभी स्कूलों,आईटीआई, कॉलेज व छात्रवासों की हालत बहुत ही दयनीय है। सभी संस्थाओं में शिक्षकों की कमी, मूलभूत सुविधाएं न होना पेयजल, शौचालय जैसे समस्याओं का अंबार है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भानपुरी, तोकापाल, बकावंड, लोहंडीगुड़ा, बस्तर में प्रशिक्षण सामग्री एवं प्रशिक्षकों की कमी, मूलभूत समस्याएं व्याप्त हंै। स्कूल, कॉलेजों के छात्रावास पिछले दो वर्षों से बंद रहने के कारण शौचालय, पानी, रँगाई-पुताई जैसे कई समस्याएं हैं।
संबंधित विभाग की समीक्षा करके छात्रवासों की व्यवस्थाओं को नए सत्र से पूर्व दुरुस्त करने की मांग की, वहीं जिले के महाविद्यालयों का हाल भी खराब है। कई कॉलेजों में जनभागीदारी समिति का भी गठन नहीं हुआ है। भानपुरी, बकावंड, तोकापाल कॉलेज में प्रयोगशाला, लाइब्रेरी न होने से समस्याएं हो रही हैं।
आत्मानन्द के लिए पुराने स्कूलों को बंद करना गलत
अभाविप ने ज्ञापन में कहा कि जिले के विकासखण्डों में आत्मानंद हिंदी, अंग्रेजी मिडियम स्कूल खोलने के लिए वहां के पूर्व में संचालित स्कूलों को बन्द न किया जाए, उन स्कूलों को यथावत संचालन की व्यवस्था करके नए स्कूल संचालन किया जाए, जिससे पुराने स्कूलों की गरिमा बनी रहे और जनभावनाओं का भी सम्मान बना रहे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अभाविप विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा,जिला संयोजक कमलेश दीवान,वरुण साहनी,सोनू कश्यप,लखेश्वर बैध, आसमान बघेल,संजय मुखर्जी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जून । आत्मसमर्पित नक्सली सोढ़ी मुया(पूर्व केरलापाल एरिया कमेटी सचिव) को उसकी पत्नी सोढ़ी वनिता व बेटी से मिलवाया गया। सोढ़ी वनिता केरलापाल एरिया कमेटी अंतर्गत नागाराम एलओएस कमांडर के पद पर सक्रिय थीं। नक्सलियों द्वारा सोढ़ी मुया की पत्नी और बच्चों को निगरानी में रखा गया था। नक्सली निगरानी के चंगुल से बचकर सोढ़ी वनिता ने बीजापुर में आत्मसर्मपण किया था। नक्सली परिवार ने सुकमा और बीजापुर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि केरलापाल एरिया कमेटी में सचिव पद पर कार्यरत रहे सोढ़ी मुया ने नक्सलियों के भेदभाव व उपेक्षा से तंग आकर सुकमा में 9 सितंबर 2021 को एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। सोढ़ी मुया की पत्नी सोढ़ी वनिता भी केरलापाल एरिया कमेटी में तत्समय नागाराम एलओएस कमांडर व एरिया मेडिकल टीम सदस्य (ईनाम 5 लाख छ.ग. शासन द्वारा) के पद पर कार्यरत थीं।
पत्नी सोढ़ी वनिता को अपने पति के बड़े नक्सली लीडर द्वारा नक्सली संगठन में कई वर्षों से कार्यरत रहने के बावजूद उपेक्षा से आहत होकर आत्मसमर्पण की बात पता चलने पर नक्सल लीडरों के समक्ष नाराजगी जाहिर करते हुए संगठन में काम नहीं करने की इच्छा जताई थी। बड़े नक्सलियों द्वारा समझाने पर सोढ़ी वनिता के नहीं मानने पर नक्सली संगठन की ओर से सोढ़ी वनिता को उसके गृह ग्राम सांवनार जिला बीजापुर में परिजनों के पास नक्सली संगठन के सदस्यों की निगरानी में कहीं भी आने जाने पर पाबंदी लगाकर रखा था। उसकी 9 साल की बेटी भी मां के साथ गांव में निगरानी में थी।
सोढ़ी मुया ने पत्नी व बेटी से मिलवाने सुकमा एसपी सुनील शर्मा व तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स आंजनेय वाष्र्णेय (हाल पुलिस अधीक्षक बीजापुर) को अवगत कराने पर उचित माहौल बनने पर दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों व सुरक्षा बलों के प्रयास से सोढ़ी मुया की पत्नी व 9 साल की बेटी को सांवनार से सुरक्षित निकालकर नक्सलियों की पाबंदियों से मुक्त कराया।
सोढ़ी वनिता ने नक्सली चंगुल से मुक्त होने के बाद बीजापुर एसपी आंजनेय वाष्र्णेय के समक्ष आत्मसमर्पण किया। परिवार एक-दूसरे से लंबे अंतराल के बाद मिलकर खुश हैं एवं दोनों ने सुकमा व बीजापुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।