बस्तर

बस्तर सांसद ने केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री से की मुलाकात
03-Jul-2024 8:52 PM
बस्तर सांसद ने केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 जुलाई। बस्तर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद महेश कश्यप ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री से मुलाक़ात की है।

 इस दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कई विषयों को ले कर केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया है। इस दौरान बस्तर सांसद ने उन्हें पत्र सौपकर अनेको बस्तर संसदीय क्षेत्र की प्रमुख सडक़ सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया है।

 दंतेवाड़ा जिले में आवश्यक रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर का विषय। जगदलपुर से रायपुर मार्ग को 4 लेन बनाने हेतु। रायपुर से विशाखापत्तनम भारत मला रोड निर्माणधीन है,इस हेतु जगदलपुर से एक लिंक रोड प्रदान करने हेतु। बीजापुर से गढ़चिरौली हो कर महाराष्ट्र को जोडऩे वाली सडक़ को अतिशीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया है। पट्टनम सव बारेगुढा रोड लंबाई 12 की.मी. मट्टी मारक में इंद्रावती नदी पुल स्वीकृत कर महाराष्ट्र को जोडऩे की मांग सांसद ने की है।

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जो कि बस्तर को दक्षिण राज्य को जोडऩे वाली मुख्य मार्ग जगदलपुर से कोंटा में जगदलपुर सुकमा तक 120 कि.मी. सीसी रोड तथा सुकमा से कोंटा तक दूरी 90 की.मी. सीसी रोड बनी है उस पर डामरीकरण करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news