बस्तर

बस्तर में बढ़ेगी अब पर्यटकों की भीड़, मिनी नियाग्रा से लेकर तीरथगढ़ पहुँच रहे लोग
30-Jun-2024 10:51 PM
बस्तर में बढ़ेगी अब पर्यटकों की भीड़, मिनी नियाग्रा से लेकर तीरथगढ़ पहुँच रहे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 30 जून। बरसात का मौसम आते ही अब विदेशी सैलानियों से लेकर बस्तर के युवाओं द्वारा मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट से लेकर तीरथगढ़ की ओर रुख कर रहे है। इसके अलावा युवाओं की टोली द्वारा नए-नए छोटे -बड़े वाटर फॉल की खोज करने के बाद उसकी वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से इंस्ट्राग्राम से लेकर फेसबुक स्टोरी शेयर कर रहे हैं। 

दो दिन पहले ही बस्तर में मानसून ने दस्तक दिया है, जिसके बाद से चित्रकोट, तीरथगढ़, बिजाकासा, मेन्द्रीघूमर, तामडाघूमर के अलावा अन्य जगहों में युवाओं की भीड़ लगने लगी है, चित्रकोट में बने रिसोर्ट में पहले से एडवांस के चलते लोगों को होटल नहीं मिल रहे है, वहीं पर्यटकों को इनका लुफ्त उठाने के लिए 20 से 40 किमी दूर होटलों में रहना पड़ रहा है।

2 दिन पहले से भीड़ लगना हुई शुरू

चित्रकोट में मानसून आने से 2 दिन पहले से ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया था, होटल से लेकर चित्रकोट रिसोर्ट आदि बुक हो गए है। लोगों ने चित्रकोट के गिरते पानी को देखने के लिए नाव में बोटिंग कर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में शेयर भी कर चुके है।

तीरथगढ़ का आधा रूप तैयार

मानसून लगने के साथ ही शहर से 40 किमी दूर तीरथगढ़ में पानी का बहाव शुरू हो गया है, अभी दो दिनों के बारिश में ही तीरथगढ़ अपने रौद्र रूप में आने को तैयार हो गया है।

युवाओं की खास जगह बन रही है मिनी गोवा

ज्ञात हो कि चित्रकोट से 1 किमी पहले लेफ्ट साइड में एक कच्चा रास्ता गया है, जो कुछ दूर जाने के बाद एक टिकट काउंटर को पार करने के बाद पार्किंग में गाड़ी खड़ा करने 4 सौ मीटर पैदल चलने के बाद मिनी गोवा दिखाई देता है, जहाँ आजकल युवाओं द्वारा काफी वीडियो बनाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news