ताजा खबर

देखें VIDEO : टीका लगने के बाद मैं नहीं मरा : अपने जिंदा होने का सबूत देते लोगों को जागरूक कर रहे तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा
10-May-2021 12:33 PM
देखें VIDEO : टीका लगने के बाद मैं नहीं मरा : अपने जिंदा होने का सबूत देते लोगों को जागरूक कर रहे तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा

महासमुंद, 10 मई। महासमुंद जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी,  कर्मचारी अपने-अपने तरीके से खासकर ग्रामीण इलाके के लोगों को कोविड टीका लगवाने के लिए गांव-गांव घर-घर जाकर जागरुक कर रहे हैं।

महासमुंद के तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने उन्हें प्रेरित कर रहे है। ग्रामीणों में वैक्सीन को लेकर फैल रही गलत भ्रांतियों और अफवाह का समाधान करते तुमगांव में महिला को समझाते हुए कहा कि आ रही खबर से तीसरी लहर ज़्यादा खतरनाक है। कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाना जरूरी है। महिला व्हाट्सएप में आ रहे टीका संबंधी मैसेज का जिक्र कर रही। तहसीलदार ने महिला को समझाते हुए कहा-मैंने स्वयं दोनों टीका लगवा लिया है, मेरे साथ आए पटवारी भी दोनों टीका लगवा चुका है। किंतु हम अभी तक नहीं मरे हंै। जिले के अधिकारी-कर्मचारी भी टीका लगवा रहे हैं। तहसीलदार लोगों को समझा रहे थे कि आपकी सेहत की चिंता केंद्र और राज्य सरकार दोनों को है। राज्य शासन लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए टीका लगा रही है। आप सब पात्र लोग आगे आगे टीका लगवाएं और अपने और अपने परिवार को इस बीमारी से सुरक्षित रखें।

(वीडियो में तहसीलदार श्री चोपड़ा स्वयं को जिंदा होने का सबूत बार-बार दे रहे हैं। पात्र लोगों को वैक्सीन लगवाने कह रहे। किंतु ग्रामीण महिला टीका नहीं लगवाने पर अडिग दिख रही है। महिला ने व्हाट्सएप सोशल मीडिया में आ रहे मैसेज का जिक्र किया है। तहसीलदार ने महिला के इस भ्रम को दूर करने की कोशिश की। आखिरकार तहसीलदार की मेहनत सफल हुई और महिला बाद में टीका लगवाने राजी हुई। तहसीलदार ने लोगों से सोशल मीडिया व्हाट्सएप में टीका को लेकर फैल रही गलत अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी और पात्र लोगों से कोविड टीका लगवाने का आग्रह किया।)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news