कारोबार

रामकृष्ण केयर में मिनिमम कट से सफल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी
30-Jan-2022 12:10 PM
रामकृष्ण केयर में मिनिमम कट से सफल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी
रायपुर, 30 जनवरी। हाल ही में शहर के जाने-माने जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अंकुर सिंघल 110 किलो के मरीज का मिनिमम कट तकनीक से सफलतापूर्वक कूल्हे का ऑपरेशन किया। यह ऑपरेशन की खास बात यह थी कि इस मरीज का वजन लगभग 110 किलो था। वह एवैस्कुलर नेक्रोसिस नामक कूल्हे की बीमारी से वह लगभग 03 वर्ष से ग्रसित था जिसके चलते वह अपना घरेलू कामकाज भी नहीं कर पा रहा था एवं उनका घर से बाहर जाना भी असंभव हो गया था। कूल्हे की बीमारी के कारण उसको चलने-फिरने में परेशानी हो रही थी एवं वह लंगड़ा कर चल रहा था।
 
वजन ज्यादा होने के कारण उनका कहीं भी ऑपरेशन संभव नहीं हो पा रहा था। इस बीमारी के चलते उन्होंने जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुर सिंघल को दिखाया। उनके प्रोत्साहन से उन्होंने कुल्हे का ऑपरेशन मिनीमम कट तकनीक द्वारा करवाया जो कि सफल रहा। ऑपरेशन के 3 घंटे बाद मरीज को चलाया गया। ऑपरेशन के तीसरे दिन बिना सर्पोट के चलाया एवं सीढिय़ा चढ़ाया गया। जिस दर्द को वह 03 वर्षों से सहन कर रहे थे वह पूरी तरह से गायब हो गया। आज वह बिना दर्द के लगभग 6 कि.मी. आसानी से चल लेते है और बाहर भी आ-जा सकते है एवं घरेलू कामकाज करने में भी कोई परेशानी नहीं हो रही है। इस ऑपरेशन ने उनको एक नई और स्वस्थ्य जिंदगी प्रदान की है।
 
डॉ. अंकुर सिंघल ने बताया कि मरीजों में उनके द्वारा इजात की हुई इस तकनीक से जोड़ प्रत्यारोपण के बाद मरीजों की रिकवरी फास्ट होती है। इस तकनीक से मरीज न सिर्फ केवल कुछ घंटे बाद चल सकता है बल्कि अपनी सामान्य जीवन में तेजी से वापस लौट सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news