कारोबार

जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने देशभक्ति नृत्य, पोस्टर एवं ज्ञान प्रश्नोत्तरी से मनाया 73वां गणतंत्र दिवस
01-Feb-2022 12:51 PM
जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने देशभक्ति नृत्य, पोस्टर एवं ज्ञान प्रश्नोत्तरी से मनाया 73वां गणतंत्र दिवस
कांकेर, 1 फरवरी। जिला मुख्यालय के सरंगपाल स्थित जे.पी इंटरनेशनल स्कूल में  कोरोना गाइडलाइन तथा शासन के नियमों पालन करते हुए वर्चुअल तौर पर देशभक्ति नृत्य,पोस्टर एवं प्रश्नोत्तरी ज्ञान प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित कर देश का 73वां गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में  खेल विभाग के मार्गदर्शन में आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे व उप- प्राचार्य श्री विजयन जी की गरिमामयी उपस्थिति में शहीदों की याद में बनाए गए स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, तत्पश्चात देश की शान तिरंगे को लहराते ही बैंड बाजे की धुन के बीच अमर तिरंगे को सलामी दी गई।
 
कार्यक्रम के इसी पड़ाव में संस्था के राहुल मुखर्जी, सुकांता भौमिक पलोमी मुखर्जी, शिखा गुरुंग, रवि ताण्डी  आदि के क्वायर ग्रुप द्वारा तमाम अतिथियों के सम्मान में देशभक्ति पर आधारित कदम-कदम बढ़ाए जा, एकला चलो आदि सुमधुर गीतों से सबको थिरकने हेतु मजबूर कर दिया। इस अवसर पर वर्चुअल तौर पर जुड़े हुए संस्था निदेशक श्री प्रताप राय गिदवानी ,संस्था संचालक श्री शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार श्री गोविंद मुदलियार सहित समस्त पालकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा बच्चों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news