कारोबार

छत्तीसगढ़ शासन की घोषणाओं का क्रेडाई ने किया स्वागत, मल्टीलेवल पार्किंग और नियमितीकरण लाभकारी-गोलछा
01-Feb-2022 12:52 PM
छत्तीसगढ़ शासन की घोषणाओं का क्रेडाई ने किया स्वागत, मल्टीलेवल पार्किंग और नियमितीकरण लाभकारी-गोलछा
रायपुर, 1 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है जिसके तहत राजधानी के रिहायशी क्षेत्र में बने व्यावसायिक निर्माण का नियमितिकरण करना भी शामिल है जिसमें शासन फीस लेकर सभी अनियमित भवन निर्माण को नियमित करने का कानून बनाएंगी एवं प्राप्त राशि से राजधानी में स्कीम के तहत पार्किंग का निर्माण कराएगी।
 
छत्तीसगढ़ क्रेडाई के अध्यक्ष मृणाल गोलछा ने बताया कि कचहरी परिसर में निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग एक बेहतर कार्य है जिससे लोगों को बहुत राहत मिली व यातायात भी सुगम हुआ। शासन नियमितीकरण हेतु प्राप्त राशि से शहर में अन्य जगह भी मल्टीलेवल पार्किंग बनाएगी जिससे राजधानी वासियों को सुविधाएं प्राप्त होगी अभी भी राजधानी के कई क्षेत्रों में पार्किंग की जरूरत महसूस की जा रही है।
 
उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ क्रेडाई मुख्यमंत्री की घोषणाओं का स्वागत करते हैं इससे लोगों के अनियमित भवन निर्माण नियमित हो सकते और इस नियमितीकरण होने से लोग लोन का लाभ भी उठा सकेगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news