कारोबार

एनएमडीसी का किसी भी जनवरी एवं 10 माह का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
03-Feb-2022 1:33 PM
एनएमडीसी का किसी भी जनवरी एवं 10 माह का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
हैदराबाद, 3 फरवरी। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने जनवरी, 2022 के महीने में लौह अयस्क का 4.56 मीट्रिक टन का उत्पादन किया और 4.24 मीट्रिक टन बिक्री की । खनन क्षेत्र में अग्रणी एनएमडीसी ने गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में 18.14 प्रतिशत और बिक्री में 13.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और स्थापना के बाद से किसी भी जनवरी महीने में सबसे अधिक लौह अयस्क उत्पादन और बिक्री की उपलब्धि हासिल की। जनवरी 2022 के महीने के दौरान हासिल की गई बिक्री खानों की स्थापना के बाद से किसी भी महीने में सबसे अधिक है।
 
वित्त वर्ष 22 के पहले दस महीनों के लिए संचयी उत्पादन और बिक्री के आंकड़े जनवरी 2022 तक क्रमश: 32.88 मीट्रिक टन और 32.60 मीट्रिक टन थे। इन आंकड़ों ने एनएमडीसी के अब तक के सबसे अच्छे 10 महीनों के भौतिक प्रदर्शन को दर्ज किया। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में उत्पादन में 28.14 प्रतिशत और बिक्री में 25.34 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news