कारोबार

कलिंगा विवि में केन्दीय बजट पर वेबिनार
03-Feb-2022 1:34 PM
कलिंगा विवि में केन्दीय बजट पर वेबिनार
रायपुर, 3 फरवरी। कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान है। जिसे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद(नैक) के द्वारा बी प्लस की मान्यता प्रदान की गयी है।यह छत्तीसगढ़ में एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है जो एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में उच्चस्तरीय 151-200 विश्वविद्यालयों में एक है। कलिंगा विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद आदि प्रतिष्ठित संस्थानों से मान्यता प्रदान की गयी है।
 
इस कार्यक्रम का उद्देश्य केन्द्रीय बजट योजना के बारे में सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए हैं इस पर प्रकाश डालिए तथा भारतीय अर्थव्यवस्था पर किस तरह प्रभाव पड़ता है इसका उल्लेख करना था। उक्त आयोजन के प्रथम चरण में कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर एवं सभी संकाय के अधिष्ठाता, समस्त प्राध्यापक और विद्यार्थियों की वर्चुअल उपस्थिति में ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
 
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर ने केंद्रीय बजट योजना पर विचार विमर्श किए जिसमें ग्रोथ- ओरिएंटेड बजट के ऊपर भी चर्चा की गई जिसमें चार पिलर- प्रोडक्टिविटी, क्लाइमेट एक्शन, फाइनेंस इन्वेस्टमेंट और पीएम गति शक्ति योजना पर फोकस किया गया। प्राइवेट इन्वेस्टमेंट और विकास को बढ़ावा देने के बारे में भी चर्चा किया गया एवं विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि भारतीय वित्त मंत्री ने पूंजीगत खर्च को 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.50 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news