विधानसभा

हाथियों के लिए बनाए गए तालाबों में भैंसा भी नहीं धो सकते
15-Mar-2022 12:44 PM
हाथियों के लिए बनाए गए तालाबों में भैंसा भी नहीं धो सकते

  जंगलों में बनाए जा रहे तालाब को लेकर ननकी ने वनमंत्री को घेरा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मार्च।
भाजपा के ननकीराम कंवर ने वॉटर रिचार्जिंग के नाम पर जंगलों में बनाए जा रहे तालाबों की गहराई को लेकर वन मंत्री मोहम्मद अकबर को घेरा। अपने तारांकित प्रश्न में कंवर ने मंत्री से पूछा कि जंगल के भीतर तालाब किस मकसद से बनाए जा रहे हैं। बोलते हैं कि इन्हें हाथियों के तैरने के लिए बनाया जा रहा है। लेकिन भैंसा भी नहीं धो सकते। गहरे बनाए जाने की जरूरत है। अपने जवाब में वन मंत्री ने कहा इन तालाबों का निर्माण वॉटर रिचार्जिंग के लिए किया जा रहा है। ताकि वन्य प्राणियों को पानी मिलता रहे। कंवर ने कहा कि वे उरगा जंगल गए थे। जहां तालाब तो है, लेकिन पानी नहीं। इसके निर्माण में लगे मजदूरों को पेमेंट नहीं हुआ है। पेमेंट में बहुत घपला हो रहा है। इसकी जांच की जरूरत है। मंत्री अकबर ने जांच कराने की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news