विधानसभा

स्पीकर महंत ने ऑफलाइन-ऑनलाइन परीक्षाओं के नतीजों की मांगी विस्तृत जानकारी
16-Mar-2022 1:20 PM
स्पीकर महंत ने ऑफलाइन-ऑनलाइन परीक्षाओं के नतीजों की मांगी विस्तृत जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च।
स्पीकर चरणदास महंत ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से कोरोनाकाल के दौरान महाविद्यालयीन परीक्षाओं के नतीजों को लेकर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने कहा है। यह मामला भाजपा के अजय चंद्राकर ने प्रश्नकाल में उठाया था। चंद्राकर ने यह जानना चाहा कि बीते तीन साल में ऑनलाइन परीक्षा के रिजल्ट कैसे रहे और परीक्षा किस तरह से ली गई बताया जाए। मंत्री पटेल ने कहा कि वर्ष 2020-21 में ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी। प्रश्न ई-मेल पर बच्चों को भेजे थे, और उत्तर पुस्तिकाएं केन्द्र में जमा कराई गई। जिनका मुल्यांकन कर नतीजे जारी किए गए। 2021-22 के लिए हमने 13 जनवरी को ऑनलाइन परीक्षा के निर्देश दिए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए फरवरी-2022 में आदेश जारी कर ऑफलाइन लेने का फैसला किया। चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालय इन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे। ऑनलाइन में पास करने का आधार क्या है। इस पर स्पीकर डॉ. महंत ने कहा कि इसका मतलब जितने लोगों ने ऑनलाइन परीक्षा दी है सब पास हो गए। चंद्राकर ने फिर पूछा इस साल अब तक परीक्षा पद्धति को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है। स्पीकर महंत ने मंत्री पटेल से कहा कि ऑनलाइन-ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर विस्तृत जानकारी दें। मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि राज्य ने एआईसीटी, और यूजीसी के निर्धारित मापदंडों के अनुसार परीक्षाएं ली है। उनके एक भी आदेश का डायवर्जन नहीं किया है। इसी के मुताबिक  ऑफलाइन परीक्षा लेने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news