कारोबार

डीपीएस रायपुर के विद्यार्थी बने बोर्ड परीक्षाओं के सिरमौर
28-Jul-2022 5:16 PM
डीपीएस रायपुर के विद्यार्थी बने बोर्ड परीक्षाओं के सिरमौर

रायपुर, 28 जुलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर के छात्रों ने बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा बारहवीें की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की कॉमर्स वर्ग की पाखी दुबे ने  98.6: अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं विद्यालय के प्रतीक त्रिपाठी और रोहल हिंडोचा ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए।

कुल मिलाकर 35 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए हैं। वहीं 80 प्रतिशत  छात्रों ने यह परीक्षा विशेष योगयता के साथ उत्तीर्ण कर अपनी उत्कृष्टता साबित की। कुल छात्रों में से 97: बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। छात्रों ने अपनी सफलता में डी.पी.एस. रायपुर की उम्दा शिक्षण तकनीक और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताया।

विदित हो कि कोरोना काल में ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के साथ डीपीएस रायपुर के छात्रों का यह परिणाम विद्यालय की उन्नत शिक्षण प्रणाली और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का प्रमाण है।

विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमेन श्री बलदेव सिंह भाटिया, महासचिव श्री विजय शाह एवं प्रबंधन के सदस्य श्री पुखराज जैन के साथ प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी और शिक्षकों ने सभी टॉपर्स और सफल छात्रों के साथ अभिभावकों को बधाइयाँ दीं।

श्री मुखर्जी ने आशा जताई कि भविष्य में भी हमारे विद्यार्थी अपने उम्दा परिणामों से विद्यालय का गौरव बढ़ाएँगे और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी ज़बरदस्त सफलता हासिल करेंगे।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर के छात्रों ने सीबाएसई द्वारा घोषित दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में भी उच्चतम अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा दसवीें की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्र दीपायन विश् ास ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 98.4 प्रतिशत  अंक के साथ भव्या सिंह और नवषीन कौर मल्होत्रा ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के 18 छात्रों ने 97 और उससे अधिक अंक प्राप्त कर टॉपर्स की लिस्ट में अपना नाम दजऱ् करवाया। विद्यालय के 37 प्रतिशत  छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 77 प्रतिशत  छात्रों ने यह परी़क्षा विषेष योग्यता के साथ पास की है। छात्रों ने अपनी सफलता में डी.पी.एस. रायपुर की उम्दा शिक्षण तकनीक और शिक्षकों के कुशिल मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news