कारोबार

भारती विवि में हरेली त्योहार पर पौधरोपण
28-Jul-2022 5:18 PM
भारती विवि में हरेली त्योहार पर पौधरोपण

दुर्ग, 28 जुलाई। भारती विश्वविद्यालय में हरेली त्योहार के अवसर पर पौधरोपण एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के हिन्दी विभाग द्वारा हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण जागरूकता के लिए रैली निकाली गयी। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एच के पाठक ने छात्रों को हरेली से जुड़ी अपनी यादें बतायी और कहा कि हरेली त्योहार हमारे समाज के वैज्ञानिकता का एक जीता जागता उदाहरण हैं। छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान प्रदेश हैं जहां ज्यादातर लोग गांव में रहते हैं, पहले सडक़े नहीं होने के कारण बारिश में कीचड़ हो जाया करता था, जिससे बचने के लिये गेड़ी का आविष्कार किया गया। हरेली हमारी संस्कृति की धरोहर हैं और हमें इसे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चन्द्राकर के मार्गदर्शन में एवं कुलसचिव डॉ। वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. फुलेश्वर वर्मा और डॉ. निधि वर्मा एवं समन्वयन डॉ. समन सिद्दकी व डॉ. एम ए बारा ने किया।

कार्यक्रम के दौरान भारती विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं छात्रगण शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news