कारोबार

यूनाईटेड सीआईआईजीएमए हॉस्पिटल्स में केयर हॉस्पिटल्स मुख्य भागीदार बने
30-Jul-2022 12:28 PM
 यूनाईटेड सीआईआईजीएमए हॉस्पिटल्स में केयर हॉस्पिटल्स मुख्य भागीदार बने

रायपुर, 30 जुलाई। हैदराबाद स्थित केयर हॉस्पिटल ग्रुप, जो टीपीजी ग्रोथ मैनेज्ड एवं केयर फंड का प्रमुख संस्थान है तथा भारत का प्रतिष्ठित अग्रणी हॉस्पिटल नेटवर्क है, ने आज महाराष्ट्र में अपनी उपस्थिति मजबूत की, जिसके अंतर्गत औरंगाबाद के सीआईआईजीएमए हॉस्पिटल्स ने महाराष्ट्र में अपनी विस्तार करने की रणनिति के अंतगर्त प्रमुख भागीदार बनने की घोषणा की।

इस निवेश के द्वारा केयर हॉस्पिटल का यूनाईटेड सीआईआईजीएमए हॉस्पिटल्स में मुख्य भागीदारी होगी और राज्य के 3 प्रमुख शहरो मे, उपस्थिति दर्ज होगी। केयर हॉस्पिटल्स नेटवर्क देश के 6 राज्यों के 8 शहरो मे 17 स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ फैला है।

केयर हॉस्पिटल वर्ष 1997 में एकमात्र कार्डियक हॉस्पिटल के रूप में हैदराबाद में प्रारंभ हुआ था जिसमें 100 बेड्स एवं 20 कार्डियोलॉजिस्ट शामिल थे। केयर ग्रुप आज भारत के अग्रणी मल्टी केयर हॉस्पिटल के रूप में उन्नति कर चुका है जिसमें 6 राज्यों में 15 हॉस्पिटल सम्मिलित है और 30 क्लीनिकल विशेषज्ञता उपलब्ध है और केयर ग्रुप नेटवर्क के 60त्न से अधिक बेड्स 2 टीयर शहरो में हैं।

यह भारत का पहला हॉस्पिटल समूह है जिसमें देश में 2 टीयर्स श्र्रेणी के शहरों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। औरंगाबाद स्थित 300 बेड्स वाला युनाइटेड सीआईआईजीएमए हॉस्पिटल एक ख्याति प्राप्त, टर्थयरी हेल्थ केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है, जो पिछले दशक मे मराठवाड़ा, महाराष्ट्र क्षेत्र का उत्कृष्ट स्वास्थ्य प्रदाता बन चुका है।

यह हॉस्पिटल आंकोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी तथा क्षेत्र का पहला रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराने वाला हॉस्पिटल है।

इस भागीदारी के बारे में केयर हॉस्पिटल समूह के सीईओ जसप्रीत सिंह ने बतलाया कि हम सीआईआईजीएमए हॉस्पिटल्स को केयर ग्रुप में सम्मिलित होने का स्वागत करते हैं और क्लीनिकल केयर में, मरीजों को परस्पर विशेषज्ञता के उच्च सेवाओं को मराठावाड़ा, महाराष्ट्र में मरीजों तक पहुंचाने की अपार संभावनाओं से उत्साहित हैं।

देशभर में स्थापित केयर हॉस्पिटल की श्रृंखला 2 टियर शहरों में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं देने में अग्रणी स्थान प्राप्त है और हमारे हॉस्पिटल इन शहरों में, उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं देने में सबसे आगे रहा है।

सीआईआईजीएमए के साथ अपनी भागीदारी से देश के मध्य भाग के इस क्षेत्र में अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत बनाते हैं।

संयुक्त सीआईआईजीएमए हॉस्पिटल्स के डॉ. उमेश टाकलकर, मुख्य प्रबंध निर्देशक ने इस भागीदारी के संबंद्ध में कहा कि  हम तेजी से उन्नति कर रहे सीआईआईजीएमए हॉस्पिटल्स औरंगाबाद को और आगे बढ़ाने की केयर हास्पिटल ग्रूप की पहल का स्वागत करते हैं।

विगत 10 वर्षों से मराठावाड़ा क्षेत्र मे मरीजो को प्राथमिक्ता देते हुये उच्च स्तरीय प्रथमिक्ता प्रदान कर रहा है। इस नये जुड़ाव के साथ, हमारी टीम्स, केयर हास्पिटल के सीआईआईजीएमए हास्पिटल महाराष्ट्र व आस-पास के क्षेत्र, उन्नति की नई ऊॅचाइयों तक पहुँचाने के प्रयासों को पूरा सहयोग देने तत्पर है। केयर हास्पिटल के अध्यक्ष श्री विशाल बाली ने कहा कि "भारत के भविष्य की ग्रोथ 2 टीयर शहरो की उन्नति से ही जुड़ी है। ये शहर स्वास्थ्य सेवाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगे, इन 2 टीयर शहरो मे माँग-आपूर्ति के अनुसार 50,000 बेडस का अंतर बना हुआ है जो अगले 5 वर्षो में बढक़र 1,10,000 तक पहुँच जायेगा। केयर हास्पिटल्स देश के कई तीव्रगति से उन्नति कर रहे, 2 टीयर शहरो मे अपनी गहरी उपस्थित बनाये हुये हैं तथा इस क्षेत्र मे मरीजों की उन्नत देखभाल मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये पूरी तरह से तैयार है और इस क्षेत्र मे, अपनी उपस्थिति सुद्दढ़ बनाने के प्रयास निरंतर जारी रखेंगे। 2 टीयर शहरों की जीडीपी राष्ट्र की जीडीपी से ज्यादा पाई गई है।

केयर हॉस्पिटल ग्रुप से जुड़े 14 सौ से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर एवं 6600+ कर्मियों के साथ प्रतिवर्ष लाखों मरीजों का इलाज किया जाता है और पिछले 25 वर्षों में विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों जैसे कार्डियक साइंस, अंकोलाजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसाइंस, रीनल साइंस, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी व हियेटोलाजी, ऑर्थोपेडिक्स ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, बस्कुलर सर्जरी, इंटीग्रेटेड ऑर्गन ट्रांसप्लांट में उत्कृष्टता प्राप्त की है। केयर हास्पिटल ग्रूप द्वारा, देश मे पहली बार पहले स्वदेशी स्टेट का विकास देश का पहला हास्पिटल जिसने भ्रूण की हृदय की शल्यक्रिया की गई तथा 1000 से अधिक स्टेपीडोटॉमी (बहरापन का इलाज) जो केवल एक सर्जन द्वारा किये गये थे जिसे विश्व मे, सबसे अधिक की गई सर्जरी मे दूसरे स्थान पर होने का गौरव मिला- यह परिणाम केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा किये गये अध्ययन से बतलाया गया।

केयर हास्पिटल का परिचय-

केयर हास्पिटल ग्रूप, मल्टीस्पेशलिटी हेल्थकेयर प्रदाता के रूप मे 17 स्वास्थ्रू सेवाओं के साथ 6 राज्यों के 8 शहरो मे भारत में कार्यरत है इस श्रृंखला मे हैदराबाद, रायपुर, भुवनेश्वर, पूणे, विशाखापटनम, नागपुर एवं इंदौर जैसे शहर शामिल है। दक्षिण व मध्यभारत क्षेत्र मे अग्रणी तथा पूरे देश मे हास्पिटल चैन्स मे पहले 5 वें स्थान पर समग्र केयर हास्पिटल 30 विशेषज्ञ क्लिनिकल क्षेत्र मे, सेवाये प्रदान करता है, जिनमे 2700 से अधिक बेड्स उपलब्ध है। वर्तमान में केयर हास्पिटल एवं केयर ग्रूप के अंतर्गत कार्यरत है, इसके कोशिशो का परिणाम है कि यह साऊथ एशिया व अफ्रिका मे भी अपनी स्वास्थ्य सेवाओ का विस्तार कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news