ताजा खबर

झारखंडः दुमका में पेट्रोल जलाकर लड़की को मारने की कोशिश
07-Oct-2022 11:58 AM
झारखंडः दुमका में पेट्रोल जलाकर लड़की को मारने की कोशिश

-आनंद दत्त
दुमका, 7 अक्टूबर । झारंखड के दुमका जिले में एक लड़की को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है. अभियुक्त राजेश राउत को लड़की का प्रेमी बताया जा रहा है. घटना बीते गुरुवार रात की है. डॉक्टरों के मुताबिक़, वह 90 प्रतिशत जल चुकी है.

गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) रेफर कर दिया गया है. दुमका एसडीपीओ शिवेंद्र ने बीबीसी हिन्दी को बताया कि अभियुक्त युवक को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से एक लाख रुपये का चेक पीड़िता के परिजनों को सौंपा गया है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस तहकीकात कर रही है.

पीड़िता और आरोपी दोनों ही जरमुंडी प्रखंड के रहनेवाले हैं. एसडीपीओ शिवेंद्र के मुताबिक दोनों में जान-पहचान साल 2019 से थी. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के घरवाले तैयार नहीं थे. इस बीच लड़के की शादी इसी साल फरवरी महीने में हो चुकी थी. इधर लड़की की शादी जब ठीक होने लगी तो लड़के ने इसका विरोध किया.
वहीं, लड़की के परिवार की ओर से दर्ज कराए गए बयान के मुताबिक घटना से चार दिन पहले वह पूजा करने बासुकीनाथ मंदिर गई थी. जहां लड़के ने उससे कहा कि अगर मुझसे शादी नहीं करोगी तो दुमका में जैसे जलाकर मारा था न, वैसे मार देंगे. तुम्हारी शादी कहीं नहीं होने देंगे.

लड़का दुमका जिले के ही रामगढ़ प्रखंड के महेशपुर गांव का रहनेवाला है. जबकि, लड़की जरमुंडी प्रखंड के भालकी गांव में रहती है. ये उसका ननिहाल है. मूलरूप से वह जामा प्रखंड के भैरोपुर गांव की रहनेवाली है. बचपन से ही ननिहाल में ही पली-बढ़ी है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस घटना पर कहा, "दुमका में पेट्रोल से एक युवती को जलाकर मारने के मामले की आग अभी बुझी नहीं कि जरमुंडी थाने के भालकी गाँव में किसी राजेश राउत नाम के युवक ने उन्नीस वर्षीया युवती को पेट्रोल डाल जला कर मारने का प्रयास किया है. झारखंड में क़ानून व्यवस्था की इससे बदतर स्थिति और क्या हो सकती है?"

वहीं, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "यह है झारखंड के मुख्यमंत्री के परिवार का ज़िला, पेट्रोल से जलाने की यह दूसरी घटना है, ग्रूमिंग गैंग की बढ़ती ताक़त से यह समाज में फैल रहे वहशीपन की निशानी है,लड़की के बेहतर इलाज के लिए परिजनों को तत्काल 2 लाख रुपये झारखंड बीजेपी ने देने का फ़ैसला किया है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news