ताजा खबर

4337 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित, विपक्ष ने चर्चा में भाग नहीं लेगा
02-Dec-2022 11:52 AM
4337 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित, विपक्ष ने चर्चा में भाग नहीं लेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 दिसंबर ।
सीएम भूपेश बघेल ने दूसरा अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया। यह बजट 4337.57 करोड़ का है। विपक्ष ने विशेष सत्र में अनुपूरक बजट पेश करने को नियम विरुद्ध बताया।नियम के उलंघन का हवाला देकर विपक्ष ने  वाक आउट किया। भाजपा विधायक अनुपूरक बजट की चर्चा में भाग नहीं लेंगे।और सदन में बहिर्गमन कर दिया। विपक्ष की अनुपस्थिति में बजट को पारित कर दिया गया। सीएम ने चर्चा में कहा कि विपक्ष की हालत क्या है। यह दिख रहा है। आरक्षण के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है, और विपक्ष बर्हिगमन कर रहा है।

सीएम भूपेश बघेल ने आगे चर्चा में कहा कि बेहतर वित्तीय प्रबंधन से अक्टूबर माह तक 898 करोड़ का राजस्व आधिक्य। राज्य की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने का प्रावधान, प्रदेश के सभी वर्गों की आय एवं क्रय क्षमता में वृद्धि हुई। सौर सुजला योजनांतर्गत अनुपूरक में 105 करोड़ का प्रावधान। बिजली बिल हाफ योजनांतर्गत अनुपूरक में 31 करोड़ का प्रावधान। स्टील उद्योग के उपभोक्ताओं को राहत हेतु 57 करोड़ का प्रावधान। राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत 950 करोड़ का प्रावधान। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत 129 करोड़ का प्रावधान।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news