ताजा खबर

विवादास्पद पुस्तक के लेखक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दलों का गठन
06-Dec-2022 6:25 PM
विवादास्पद पुस्तक के लेखक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दलों का गठन

भोपाल, 6 दिसंबर। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश पुलिस ने उस विवादास्पद पुस्तक के लेखक को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया है जिसके खिलाफ पिछले सप्ताह इंदौर में मामला दर्ज किया गया था।

इस बीच प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। सात सदस्यीय जांच समिति को तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की एक शिकायत और विरोध के बाद इंदौर पुलिस ने शनिवार को सामूहिक हिंसा और आपराधिक न्याय प्रणाली पुस्तक के लेखक, प्रकाशक, कॉलेज के प्रिंसिपल और एक प्रोफेसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

यह पुस्तक सरकार द्वारा संचालित एक विधि कॉलेज में पढ़ाई जा रही थी और पुस्तकालय में उपलब्ध थी।

पुलिस ने बताया कि विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

मिश्रा ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ लेखक डॉ फरहत खान और विवादास्पद पुस्तक के प्रकाशक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दलों का गठन किया गया है... डॉ फरहत खान की डॉक्टरेट की डिग्री वापस लेने के लिए संबंधित विभाग को भी पत्र लिखेंगे।’’ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आरोप लगाया कि किताब में हिंदू समुदाय और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक सामग्री है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार खान और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

सोमवार को इंदौर के सरकारी विधि महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ इनाम उर रहमान ने कहा कि उन्हें 2019 में यह पद सौंपा गया था और विवादास्पद किताब 2014 में खरीदी गई थी।

उन्होंने पीटीआई से कहा था, ‘‘ पुस्तकालय में इसके रखने से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मेरे खिलाफ प्राथमिकी दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है लेकिन पुस्तकालय प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news