ताजा खबर

अदानी समूह की वजह से इन कंपनियों को हो रहा है भारी नुकसान
07-Feb-2023 11:40 AM
अदानी समूह की वजह से इन कंपनियों को हो रहा है भारी नुकसान

ब्लूमबर्ग की ओर से प्रकाशित अरबपतियों की लिस्ट

नई दिल्ली, 7 फरवरी ।  गौतम अदानी के नेतृत्व वाले अदानी समूह के शेयरों में लगातार गिरावट आने की वजह से विल्मर इंटरनेशनल से लेकर अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट और इसराइली केमिकल निर्यातक गडोत समूह को लगातार वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक़, मलेशिया के सबसे अमीर शख़्स की कंपनी विल्मर इंटरनेशनल को पिछले दिनों नुकसान उठाना पड़ा है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई ने भी बीते सोमवार अदानी समूह की कंपनियों की सर्किट लिमिट को रिवाइज़ कर दिया है.

इसके बाद अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड की सर्किट लिमिट पांच फीसद हो गई है.

एनएसई ने इससे पहले इन कंपनियों की लिमिट बीस फीसद से घटाकर दस फीसद की थी.

इसी हफ़्ते की शुरुआत में अदानी समूह के संस्थापक गौतम अदानी बीते रविवार दुनिया के बीस सबसे ज़्यादा अमीर लोगों की सूची से भी बाहर हो गए हैं.

अमेरिकी फ़ॉरेंसिक फाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से अदानी समूह पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाने के बाद गौतम अदानी की संपत्ति में भारी गिरावट दर्ज की गयी है.

उनके नेतृत्व वाली कंपनियों के शेयर मूल्यों में भी ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गयी है
कुछ दिनों पहले तक गौतम अदानी की गिनती दुनिया के तीन सबसे ज़्यादा अमीर हस्तियों में हो रही थी.

लेकिन 24 जनवरी के बाद से वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में लगातार फिसलते हुए 21वें स्थान पर आ गए हैं.

आर्थिक जगत से जुड़ी ख़बरें देने वाले समूह ब्लूमबर्ग की ताजा लिस्ट में गौतम अदानी 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

इस लिस्ट को आज यानी 7 फरवरी को ही अपडेट किया गया है.
हालांकि, फोर्ब्स की अरबपतियों वाली लिस्ट में वह अभी भी 18वें स्थान पर मौजूद हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news