कारोबार

प्रगति महाविद्यालय के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण में ग्रामीणों को मिली जागरूकता
10-Feb-2023 3:11 PM
प्रगति महाविद्यालय के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण में ग्रामीणों को मिली जागरूकता

रायपुर, 10 फरवरी। प्रगति महाविद्यालय चौबे कालोनी रायपुर के शिक्षा विभाग के एम.एड., बी.एड. एवं डी.एल.एड. के प्रशिक्षणार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम ग्राम-पिपरौद, गरियाबंद में किया गया। 

जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरौद में बी.एड. एवं डी.एल.एड. के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को शिक्षा, मोबाइल का दुष्प्रभाव से जागरूक किया गया। 

साथ ही साथ गांव में जागरूकता रैली के माध्यम से गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए ग्रामवासियों को स्वच्छ भारत अभियान से परिचित कराया एवं जागरूक किया गया। उसके पश्चात् पर्यटक स्थल चिंगरापगार एवं भूतेश्वरनाथ महादेव का दर्शन किया।

 जिससे विद्यार्थी हमारी प्राचीन धरोहर से परिचित हुए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के.एन. गजपाल, प्रशासिका सुश्री ज्योति ठाकुर एवं समस्त प्राध्यापकगण तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरौद के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news