कारोबार

गोदावरी इलेक्ट्रिक कर रहा प्रदेश में विस्तार, अब राजनंदगांव में भी
11-Feb-2023 2:39 PM
गोदावरी इलेक्ट्रिक कर रहा प्रदेश में विस्तार, अब राजनंदगांव में भी

राजनंदगांव, 11 फरवरी । इबलु रेंज के प्रोडक्ट्सस बनाने वाली गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने राजनंदगांव, छत्तीससगढ़ में अपने नये शोरूम वैभव इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का उद्घाटन किया है। विश्वा-स्तंरीय टेक्नोसलॉजी से लैस, यह शोरूम ग्राहकों के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को खरीदने के एक अलग अनुभव की पेशकश करता है। इसकी मदद से इस क्षेत्र में ईवी को अपनाये जाने को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
यह शोरूम 1800 वर्गफीट में फैला है और यह ब्लूत डायमण्डी सिटी के पास, अनाया लॉन के सामने, मोहरा रोड, राजनंदगांव, छत्ती़सगढ़-491441 में स्थित है।

यह शोरूम इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में अच्छीह जानकारी रखने वाले अनुभवी कर्मचारियों के साथ ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदानकरेगा। यह शोरूम अपने ब्राण्डि की यात्रा भी दिखाएगा और ग्राहकों की ईवी से जुड़ी सभी जरूरतों के लिये एक सिंगल टच पॉइंट बनेगा।

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ श्री हैदर खान ने कहा, हमें राजनंदगांव, छत्ती्सगढ़ में नये शोरूम को  खोलने की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। ईवी को अपनाये जाने के मामले में छत्तीरसगढ़ ने जबर्दस्त  क्षमता दिखाई है और यहाँ कई लोग इलेक्ट्रिक यातायात को अपनाने के इच्छुेक हैं। इसके लिये हम पर्यावरण के लिए एक ज्याहदा अनुकूल, सुरक्षित और स्था यी भविष्य् की ओर बढऩे में मदद करने के लिये उच्चातम गुणवत्तात के इलेक्ट्रिक वाहन प्रदान करना चाहते हैं।
वैभव इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के मालिक श्री हर्ष चितलंगिया ने कहा, "हमें देश में इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने में तेजी लाने के लिये गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ साझेदारी करके बहुत खुशी हो रही है। हमारी सुविधा ग्राहकों की ईवी से जुड़ी सभी जरूरतों के लिये 1000 वर्गफीट के एक सर्विस स्टे शन से सुसज्जित है और हम आने वाले समय में राजनंदगांव के लोगों को सेवा देने के लिए तत्पसर हैं।"

इस शोरूम में हाल ही में लॉन्चम हुआ ई-ऑटो (रु5रू) इबलु रोज़ी और ई-बाइसिकल रेंज इबलु स्पिन भी प्रदर्शित की जाएगी, जोकि तीन वैरिएंट्स में उपलब्धू है। ग्राहक इस शोरूम में आकर उत्पासदों का अनुभव ले सकते हैं और अपनी बुकिंग पूरी कर सकते हैं। गोदावरी ने ग्राहकों को लोन सुविधाएं देने के लिये अग्रणी बैंकों और एनबीएफसी के साथ गठबंधन भी किया है। दोनों उत्पाकदों की आपूर्ति इसी महीने के अंत से शुरू होगी।

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के विषय में:
जुलाई 2019 में गोदावरी ईमोबिलिटी के नाम से लॉन्चध हुई गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स (ईवी प्रोडक्ट्सद की इबलु रेंज बनाने वाली) का लक्य् ठ लाखों लोगों को स्वदरोजगार देना और अपने अत्या्धुनिक यातायात समाधानों से देश में कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है। यह सिद्धार्थ अग्रवाल और महेन्द्र  अग्रवाल के दिमाग की उपज है और इसकी संस्थाषपना ईवी उत्पौदों की एक संपूर्ण श्रृंखला की पेशकश करते हुए प्रदूषण-रहित और स्थासयी यातायात प्रदान करने के विचार से हुई थी। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स को यह बात अनोखा बनाती है कि वह उन पहली कंपनियों में से एक है, जिन्होंाने भारत के ईवी क्षेत्र में लीजिंग का एक मॉडल लॉन्चन किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news