कारोबार

एनएमडीसी ने तीसरी तिमाही का अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन
17-Feb-2023 3:45 PM
एनएमडीसी ने तीसरी तिमाही का अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन

हैदराबाद, 17 फरवरी। राष्ट्रीय खनिक एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 10.66 मिलियन टन उत्पादन के साथ तीसरी तिमाही का अबतक का अपना सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया।

एनएमडीसी ने 14.02.2023 को आयोजित अपनी बोर्ड बैठक में इस वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों में 11,816 करोड़ रुपए के टर्न ओवर की सूचना दी। नौ महीनों में कंपनी का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 4351 करोड़ रुपए और नौ महीनों का कर पश्चात लाभ (पीएटी) 3252 करोड़ रुपए है।
एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में लौह अयस्क का 10.66 मिलियन टन (एमएनटी) का उत्पादन किया और 9.58 मिलियन टन (एमएनटी) की बिक्री की। पहली तीन तिमाहियों के लिए संचयी उत्पादन और बिक्री के आंकड़े क्रमश: 26.69 मिलियन टन और 25.81 मिलियन टन रहे।
एनएमडीसी ने 3.75 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की। प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए श्री सुमित देब , अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने कहा, लौह और इस्पात उद्योग भारत के बुनियादी ढांचे के विकास की रीढ़ है और इस वर्ष के केंद्रीय बजट में पूंजीगत व्यय बढ़ाने पर जोर देने से घरेलू इस्पात की मांग में वृद्धि मजबूत होगी। 

लौह अयस्क उत्पादन में वृद्धि और पुन: निवेश के लिए कंपनी की बढ़ती पूंजी के साथ एनएमडीसी मांग को पूरा करने के लिए तैयार है । मैं एनएमडीसी टीम को कंपनी के अब तक के सर्वश्रेष्ठ तीसरी तिमाही के उत्पादन के लिए बधाई देता हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news