कारोबार

कलिंगा में एडवांस एप्रोचेस इन प्योर एंड एप्लाइड मैथमेटिक्स पर राष्ट्रीय सम्मेलन
17-Feb-2023 3:46 PM
कलिंगा में एडवांस एप्रोचेस इन प्योर एंड एप्लाइड मैथमेटिक्स पर राष्ट्रीय सम्मेलन

रायपुर, 17 फरवरी। आल इंडिया काउंसिल फोर टेक्निकल एजुकेशन ्रढ्ढष्टञ्जश्व के सौजन्य से कलिंगा विश्वविद्यालय के टेक्नोलॉजी संकाय के द्वारा एडवांस एप्रोचेस इन प्योर एंड एप्लाइड मैथमेटिक्स विषय पर 14 एवं 15 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

जिसमें देश विदेश के गणित विषय के विद्वान,प्राध्यापक एवं शोधार्थी उपस्थित थें।इस राष्ट्रीय सम्मेलन में  85 से अधिक प्रतिभागियों  ने हिस्सा लिया।इस सम्मेलन में स्वीकृत शोधपत्रों का प्रकाशन आईएसबीएन बुक के साथ-साथ स्कोपस और यूजीसी सूची में दर्ज जर्नल में किया जाएगा।

राष्ट्रीय सम्मेलन  का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एम.के.वर्मा, कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर.श्रीधर, कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी,एनआईटी रायपुर के सह प्राध्यापक डॉ शारदा नंदन राव।
 

कलिंगा विश्वविद्यालय के टेक्निकल संकाय के अधिष्ठाता डॉ.सी.पी.जवाहर, छात्र कल्याण प्रकोष्ठ की अधिष्ठाता डॉ.आशा अंभईकर, सम्मेलन के संयोजक डॉ.शुभाशीष विश्वास और डॉ.जी.वी.वी.राव और प्राध्यापकों की उपस्थिति में माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news