कारोबार

पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आवश्यक-सुनील हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव
18-Feb-2023 2:10 PM
 पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आवश्यक-सुनील हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव

रायपुर 17 फरवरी। हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल, आर.डी.ए. प्लाट, संजय नगर रायपुर का वार्षिकोत्सव गरीब नवाज हॉल संजय नगर में आयोजित किया गया । वार्षिकोत्सव में शाला में अध्ययनरत बच्चों की प्रस्तुतियों ने अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। वार्षिक उत्सव में शाला के छात्र-छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों के लिए अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया।

वार्षिकोत्सव में सुनील सोनी, सांसद, रायपुर लोकसभा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अध्यक्षता मिर्जा एजाज बेग, सदस्य भा.ज.पा. प्रदेश कार्यसमिति छ.ग. ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भास्कर कोनटेकर समाजिक कार्यकर्ता, संदीप गांधी रजिस्ट्रार कलिंगा युनिवर्सिटी,डॉ. वर्णिका शर्मा, समीर अख़्तर पार्षद, शहीद राजीव पाण्डे वार्ड, Ÿहाजी अनवर पूर्व मुतवल्ली गरीब नवाज़ मस्जिद, हाजी राजा फाउण्डर आशिके गऱीब नवाज़ कमेटी, सै. साजिद अली मुतवल्ली हजरत गरीब नवाज मस्जिद, जमील अहमद सचिव गरीब नवाज मस्जिद एवं रेहाना बेगम, अध्यक्ष हिन्द इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल सम्मिलित हुए। 

शाला के वार्षिकोत्सव में मुख्यअतिथि की आसंदी से सुनील सोनी, सांसद रायपुर लोकसभा ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाऐं दीं। 

उन्होंने कहा कि इस शाला ने कम समय में ही जो शैक्षणिक ऊंचाई प्राप्त की है वह सराहनीय है। श्री सोनी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूल भी आवश्यक है। पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेलकूद संबंधी गतिविधियों से भी बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़ाई में यदि सफलता प्राप्त करना है तो मोबाइल का कम से कम उपयोग करें। 

विशिष्ट अतिथि श्री भास्कर कोनटेकर समाजिक कार्यकर्ता ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि अपना ध्यान पढ़ाई में लगाऐं और परीक्षा में सफलता प्राप्त करें। 

अध्यक्षता करते हुए श्री मिर्जा एजाज बेग, सदस्य भा.ज.पा. प्रदेश कार्य समिति छ.ग. ने कहा कि इस शाला में कम्प्यूटर की भी शिक्षा दी जाती है। श्री बेग ने कहा कि बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आवश्यकता है उसे सामने लाने की। 

शाला के वार्षिकोत्सव में प्रतिभावान बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों का भी प्रोत्साहन मिलता है। डॉ. वर्णिका शर्मा ने इस अवसर पर शिक्षा एवं खेलकूद के महत्व को बताते हुए बच्चों को सफलता हेतु शुभकामनाऐं दीं।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया। वार्षिकोत्सव में शाला के बेस्ट स्टूडेंट के रूप में कक्षा-1 समृद्धि वैष्णव, कक्षा-2 शाहिना खान, कक्षा-3सुमैया खान, कक्षा-4 मो. ज़ैद, कक्षा-5 महर्षि बिस्वास, कक्षा-6 सरफराज़ अहमद, कक्षा-7 मुस्तफा रज़ा, कक्षा-8 मो. कैफ, कक्षा-9 अलफिया परवीन, कक्षा-10 अलमाज कुरैशी को पुरस्कृत किया गया। 

स्टूडेंट ऑफ द इयर के रूप में कक्षा आठवीं से गौसिया अम्बरीन को पुरस्कृत किया गया ।खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कबड्डी बालक वर्ग में उज़ैर एंड ग्रुप, कबड्डी बालिका वर्ग में अलमाज एंड ग्रुप, क्रिकेट बालक वर्ग में उज़ैर एंड ग्रुप को पुरस्कार प्रदान किया गया। 200 मीटर दौड़ में कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान ताज, द्वितीय स्थान शिफान, 100 मीटर दौड़ में कक्षा नवमी प्रथम स्थान अलफिया, वन मिनट गेम में कक्षा आठवीं प्रथम स्थान सुधांशु, द्वितीय स्थान शिफान, कक्षा दसवीं - प्रथम स्थान अकांक्षा, द्वितीय स्थान तसनीम, तृतीय स्थान सनोबर, दिया मेकिंग में कक्षा दसवीं प्रथम स्थान अलमाज, द्वितीय स्थान सनोबर, तृतीय स्थान राबिया, कक्षा आठवीं प्रथम स्थान कैफ, द्वितीय स्थान गौसिया, तृतीय स्थान अलफिया कक्षा नवमी, रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अरहान कक्षा आठवीं, मॉडल एंड क्राफ्ट प्रथम स्थान अलमाज कक्षा दसवीं, द्वितीय स्थान सनोवर , कक्षा आठवीं प्रथम स्थान अरहान, द्वितीय स्थान आयत, तृतीय स्थान शिफान, ताज, कक्षा नवमी से प्रथम स्थान तरक्शा, द्वितीय स्थान ज़ेबा, कक्षा दसवीं से प्रथम स्थान सनोवर, द्वितीय स्थान इशरत, तृतीय स्थान वजीर, तसनीम तथा पेअर रेस में कक्षा दसवीं से अदीता, रिबन रेस में कक्षा आठवीं से माहिन को पुरस्कार प्रदान किया गया। बेस्ट टीचर के रूप में ममता मेडम, अनुसुइया मेडम एवं जासमीन मेडम को सम्मान राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
वार्षिकोत्सव में श्री मिर्जा साजिद पठान, श्री नासीर खान अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा रायपुर, श्री इसराइल खान, मौलाना अमीर बेग, मौलाना जहीरूद्दीन, रेहाना खान भाजपा, श्री अब्दुल फहीम, श्री मो. कासम एवं शाला के शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उनके अभिभावक, स्थानीय गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news