कारोबार

प्रगति महाविद्यालय में विदाई समारोह
18-Feb-2023 2:22 PM
प्रगति महाविद्यालय में विदाई समारोह

रायपुर, 18 फरवरी। प्रगति महाविद्यालय में कम्पयूटर साइंस एवं पत्रकारिता विभाग में जुनियर्स के द्वारा सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी गई। आज दिनांक 17/02/2023 दिन शुक्रवार को प्रगति कॉलेज में विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसका शुभारंभ दीप-प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया।    

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. सौम्या नैयर ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कि समय के प्रबंधन एवं संयम से हम जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, उन्होनें कहा कि विद्यार्थियों को सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनना चाहिए सदा याद रखना चाहिए कि वे भारत के नागरिक हैं और उन्हें कि भारत का बेहतर प्रतिनिधित्व करना है। 

देश को उनसे बहुत आशाएँ हैं। एजूकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के.एन.गजपाल ने कहा कि कड़ी मेहनत, ईमानदारी से ही हम लक्ष्य प्राप्त कर सकते है। 
 

कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष श्री मन्नू रवानी ने कहा जीवन में लक्ष्य निर्धारित होने पर ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षित होने का यही उद्वेश्य होना चाहिए। 

पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रवीण यादव ने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करें साथ ही उसे पूरा करने के लिए रात-दिन जुट जाएं। सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करता हॅू। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news