कारोबार

कोल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता में एसईसीएल 37वीं बार चैम्पियन
18-Feb-2023 2:26 PM
कोल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता में एसईसीएल 37वीं बार चैम्पियन

बिलासपुर, 18 फरवरी।  कोल इंडिया अंतर कम्पनी हॉकी प्रतियोगिता 2022- 23 फाइनल मैच सोहागपुर क्षेत्र के सुभाष स्टेडियम नंबर 3 में खेला गया जिस के मुख्य अतिथि निदेशक कार्मिक देवाशीष आचार्य और कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहागपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक पी श्रीकृष्णा ने की । 
इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्मिक/ प्रशासन डॉक्टर के एस जॉर्ज, प्रवंधक कार्मिक/कल्याण हरीशचंद्र यादव, कंपनी संचालन समिति के नाथू लाल पांडे एचएमएस, मजहरूल हक अंसारी बीएमएस,  बी एम मनोहर सीटू, कंपनी कल्याण मंडल के बजरंगी साही, महेंद्र पाल सिंह बीएमएस, संपत शुक्ला इंटक,  देवेंद्र निराला सीटू, एवं सीएमओएआई के जी एस प्रसाद, कंपनी सुरक्षा समिति के संजय सिंह बी एम एस, कमलेश शर्मा इंटक,  इंद्रदेव चौहान सीटू के साथ ही  सिस्टा के आरपी खांडे महासचिव एसईसीएल, श्री लुकास तिलारे अध्यक्ष सिस्टा, श्री पचचू प्रसाद महासचिव कंपनी ओबीसी जोन,  अनिरुद्ध कुमार चंद्रा अध्यक्ष ओबीसी बिलासपुर जोन, श्री ओपी नवरंग अध्यक्ष कौंसिल कंपनी भी मंचासीन रहे । 

इस अवसर पर क्षेत्रीय जेसीसी पदाधिकारियों, क्षेत्रीय कल्याण समिति पदाधिकारियों, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति पदाधिकारियों, क्षेत्रीय सिस्टा व कौंसिल पदाधिकारियों, बड़ी संख्या में खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही ।

मुख्य अतिथि निदेशक कार्मिक देवाशीष आचार्य ने अपने उद्बोधन में आयोजकों को बधाई व धन्यवाद देते हुए कहा कि हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है, इसमें दमखम व तालमेल का मिश्रण रहता है, जो टीम अच्छे खेल का प्रदर्शन करती है वही विजयी होती है । उन्होंने अपने संबोधन में विजेता एवम उपविजेता टीम को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

इस प्रतियोगित में कोल इण्डिया की 8 अनुषंगी कंपनियों के हॉकी खिलाडिय़ों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में एसईसीएल के हॉकी खिलाड़ी नवीन एक्का, प्रदीप एक्का व प्रमोद सिंह कुसमुंडा, निखिल केरकेट्टा, अमन खेस, प्रतीक व अरविन्द दसाज गेवरा, सुमन गुरिया दीपका, प्रकाश ओझा व एस. आर. हेनरी मुख्यालय बिलासपुर, विकास ओझा बैकुंठपुर, सी. खलखो व सोनू भटगांव, गुताकुद्दीन कोरबा, कैलाश कोल, प्रकाश चौधरी, सौरव,संजय बर्मन, तरुण रावत, सुरेश शर्मा, डब्लू आर बरगट, रवि बैगा व शंकर राव बरगट सभी सोहागपुर ने अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया । प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एसईसीएल व सीसीएल टीम के मध्य हुआ ।  मध्यांतर तक एसईसीएल की टीम 1-0 से पिछड़ गई थी और मध्यांतर के उपरांत एसईसीएल की टीम ने दो गोल दागे और सीसीएल को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से

परास्त कर दिया । तीसरे स्थान के लिए मुकाबला डब्ल्यूसीएल एवं एनसीएल के मध्य हुआ जिसमें एनसीएल की टीम ने तीसरा स्थान अर्जित किया।
प्रतियोगित में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार एस आर हेनरी मुख्यालय बिलासपुर, मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार प्रकाश चौधरी एसईसीएल, बेस्ट डिफेंडर पुरस्कार निखिल केरकेट्टा गेवरा व बेस्ट गोलकीपर पुरस्कार कैलाश कोल सोहागपुर को दिया गया। ये सभी खिलाड़ी एसईसीएल टीम के अभिन्न अंग है । बेस्ट गोल स्कोरर खिताब से उपविजेता टीम सीसीएल के संजय सोरेन को प्रदाय किया गया । कार्यक्रम के अंत में मंचस्थ अतिथियों के करकमलों से विजेता टीमों को विजयी ट्राफी से नवाजा गया ।

दिनांक 15.02.2023 को एसईसीएल की कोल इंडिया अंतर कम्पनी हॉकी प्रतियोगिता 2022- 23 की टीम विजयी ट्राफी के साथ एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रवंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा से निदेशक कार्मिक देवाशीष आचार्य ,  महाप्रबंधक कार्मिक/प्रशासन डॉक्टर के एस जॉर्ज,  महाप्रवंधक कल्याण रत्नेश कुमार, प्रवंधक कार्मिक/कल्याण हरीशचंद्र यादव, प्रवंधक कार्मिक/ कल्याण यशवंत सिंह की उपस्थिति में सौजन्य भेंट की । इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रवंध निदेशक ने खुशी जाहिर करते हुए इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए एसईसीएल हॉकी टीम को अपनी ओर से बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news