कारोबार

सारडा डेयरी द्वारा ग्रामीण डेयरी को प्रगतिशील बनाने हेतु पशु-स्वास्थ्य शिविर
19-Feb-2023 2:39 PM
सारडा डेयरी द्वारा ग्रामीण डेयरी को प्रगतिशील बनाने हेतु पशु-स्वास्थ्य शिविर

आरंग (खौली), 19 फरवरी। विगत दिवस 17 फरवरी को सारडा डेयरी एवं फूड प्रोडक्ट्क्स लिमिटेड, खरोरा (सारडा एनर्जी एवं मिनरल्स, रायपुर) के तत्वाधान में ग्राम खौली के पशुपालको के लिए पशु-स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सारडा डेयरी के डायरेक्टर एच. के. ताम्रकार, चिकित्सक प्रमुख डॉ नईम मकरानी, सहा. महाप्रबंधक प्रकाश चन्द्राकर, सहा. प्रबंधक भुनेश्वर साहू के नेतृत्व में चिकित्सको की टीम के साथ ग्राम खौली के पशुओ का स्वास्थ्य परीक्षण सफलतापूर्ण सम्पन्न हुआ। जिसमें लगभग 200 मवेशियो का कृमि नाशक दवाइयो द्वारा पशुओ का प्रारंभिक उपचार वृहद रूप में किया गया।

साथ ही पशुओ के स्वास्थ्य समस्या जैसे डायरिया, गर्भाधान समस्या, कृत्रिम बीज - दान, एवं पशुओ की गर्भाधान जॉच की गई। शिविर में पशुपालको ने अत्यंत उत्साह के साथ बढ़-चढक़र भाग लिया और अपने पशुओ की जॉच कराई। डेयरी से डॉ. ऋषि गुप्ता, डॉ. प्रांजल, डोगेन्द्र साहू, अमित सोनी, नरेन्द्र कौशिक, एवं भागवत साहू के सहयोग से सम्पन्न हुआ। साथ ही अलग–अलग कम्पनियो जैसे गोदरेज एग्रोवेट, महामाया ट्रेडर्स, एण्टास, कारगिल एवं इलेंको के चिकित्सा प्रतिनिधियों की भागदारी प्रसंसनीय रहा। कार्यक्रम के दौरान धान के पैरा कुट्टी का युरिया उपचार की सम्पुर्ण प्रक्रिया का प्रदर्शन कर किसानो को सीखाया गया।

जिससे भविष्य में किसान लगातार अपनाते रहे व लाभ अर्जित करते रहे । कार्यक्रम में ग्राम खौली के सरपंच श्रीमति चमेली धनाजिक चंद्राकर का सहयोग एवं पशुपालको के उन्नति के लिए कार्यक्रम को आयोजित कराने में इनकी अग्रणी भुमिका रही ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news