ताजा खबर

राहुल गांधी की संसद सदस्यता जनता के लिए लड़ने वालों का मुंह बंद कराने के लिए रद्द की गई: खड़गे
24-Mar-2023 6:08 PM
राहुल गांधी की संसद सदस्यता जनता के लिए लड़ने वालों का मुंह बंद कराने के लिए रद्द की गई: खड़गे

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस कार्रवाई को राहुल गांधी की आवाज़ दबाने की कोशिश बताया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार खड़गे ने कहा, "बीजेपी ने उन्हें अयोग्य ठहराने के सारे प्रयास किए हैं. यह कदम सच बोलने वालों और लोकतंत्र के उसूलों के अनुसार संविधान के तहत काम करने, उसकी रक्षा करने और जनता के हक़ों के लिए लड़ने वालों का मुंह बंद करने के लिए उन्हें (राहुल गांधी को) सदन से बाहर किया गया है."

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि उनका ऐसा कौन सा बड़ा अपराध था कि मानहानि के मामले में उन्हें सजा दी गई.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह मामला बैकवर्ड या फाॅरवर्ड क्लास से नहीं जुड़ा है.

उन्होंने पूछा कि जो लोग यहां से पैसे लेकर भागे चाहे नीरव मोदी हों या ललित मोदी या विजय माल्या, क्या वे बैकवर्ड क्लास के थे.

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राहुल गांधी के बारे में धारणा बनाने की कोशिश कर रही है कि वो बैकवर्ड क्लास के खिलाफ बोल रहे हैं.

खड़गे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जो सच्चाई देश के सामने रखना चाहते हैं या रखना चाह रहे हैं, वो केंद्र सरकार को पसंद नहीं आ रही है, इसलिए उनकी सदस्यता को रद्द किया गया.

उनके अनुसार, "वे सोचते होंगे कि राहुल गांधी के संसद से बाहर जाने के बाद सरकार की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी, पर ऐसा होने वाला नहीं है. ये जो अदानी मामले की जांच के लिए जेपीसी बनाने की मांग है, हम उसके लिए लड़ते रहेंगे. हमें जेल भी जाना पड़े तो जाएंगे. हमारी पूरी पार्टी साथ है."

उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार शाम पांच बजे आगे की रणनीति तय करने के लिए पार्टी की बैठक बुलाई गई है. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news