कारोबार

होली हार्ट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं-12वीं में स्वर्णिम स्थान बनाया
13-May-2023 2:22 PM
होली हार्ट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं-12वीं में स्वर्णिम स्थान बनाया

रायपुर, 13 मई। सीबीएसई मान्यता प्राप्त होली हार्ट्स स्कूल के बच्चों नें इस वर्ष क्लास में शत प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त कर स्कूल और अपनें पालकों को गौरवान्वित किया है बच्चों ने अनुशासन में रहकर, लेटेस्ट एजुकेशन साफ्टवेयर के साथ अपने टीचर्स के गाइडेंस प्राप्त कर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

दसवीं बारहवीं के परिणाम आज घोषित हुए जिसमें स्कूल टॉपर दसवीं में रिसव पांडा 97.6 प्रतिशत के साथ टॉप पर रहे, यश कसार 93.2 प्रतिशत, हमजा खान 92.8 प्रतिशत, तनिष्का कुकरेजा 92.8 प्रतिशत, शैवी यादव 92.6 प्रतिशत, गुल जदवानी 92.4 प्रतिशत, महक हबलानी 92.2 प्रतिशत, गर्व जदवानी 91.4 प्रतिशत, श्रीजा सेठ 91 प्रतिशत, एकाग्र जैन 90.8 प्रतिशत, सुधांशु के श्रास्वत 90.8 प्रतिशत, अंजली बग्गा 90.6 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हुए। 

वहीं बारहवीं में प्रथम स्थान पर तनिष्क चंद्रा 94.6 प्रतिशत के साथ एवं यशस्वी पांडे 92.8 प्रतिशत, शुभलक्ष्मी साहू 92.2 प्रतिशत, आयशा अंदलिब खान 89.4 प्रतिशत व वर्षिता डागा 88.2 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हुए। स्कूल के संस्थापक सुरेन्द्र प्रताप सिंह नें सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी व सफलता का श्रेय समस्त विद्यार्थियों के कथित कठोर परिश्रम, माता पिता के सहयोग एवं संस्थान द्वारा अपनाई गई आधुनिक तथा उन्नत शिक्षा पद्धति को दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news