ताजा खबर

रेचेप तैय्यप आर्दोआन ने तुर्की के राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिद्वंद्वी माल कलचदारलू को हराकर एकबार फिर जीत हासिल की.
इस जीत से अर्दोआन के समर्थक खुश हैं लेकिन तुर्की की मुद्रा में लीरा में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के साथ लीरा ने रिकॉर्ड निचले स्तर को छू लिया है.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, लीरा सोमवार को डॉलर के मुकाबले गिरकर 20.77 पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है. इस साल लीरा की वैल्यू में अब तक करीब सात फ़ीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है.
सोमवार को जहां तुर्की की मुद्रा में रिकॉर्ड गिरावट देखी गई, वहीं दूसरी ओर स्टॉक्स में तेज़ी देखी गई. देश के बेंचमार्क इंडेक्स एक्सयू100 में पांच फ़ीसदी जबकि बैंकिंग इंडेक्स में चार फ़ीसदी का उछाल देखा गया.
महंगाई और दूसरे आर्थिक कारणों की वजह से पिछले दशक में लीरा की वैल्यू में 90 फीसदी की गिरावट हो चुकी है. एक्सपर्ट मानते हैं कि आने वाले समय में राष्ट्रपति अर्दोआन के लिए सबसे बड़ी चुनौती अर्थव्यवस्था ही साबित होने वाली है.
कई सालों से तुर्की की अर्थव्यवस्था उतार-चढ़ाव के दौर से गुज़र रही है. विपक्ष इसके लिए अर्दोआन की गैर-परंपरागत आर्थिक नीतियों को ज़िम्मेदार मानता है. विपक्ष ने सत्ता में आने के बाद इन नीतियों को बदलने का वादा भी किया था. (bbc.com/hindi)