कारोबार

एनएमडीसी ने भारत के लाइफ मिशन के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया
06-Jun-2023 4:00 PM
एनएमडीसी ने भारत के लाइफ मिशन के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

हैदराबाद, 6 जून। पर्यावरण हितैषी खनिक एनएमडीसी ने आज हैदराबाद में अपने प्रधान कार्यालय और भारत-भर में अपनी परियोजनाओं में मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) को प्रोत्साहित करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस 2023 मनाया।

एनएमडीसी के वरिष्ठ प्रबंधतंत्र श्री अमिताभ मुखर्जी, निदेशक (वित्त); श्री दिलीप कुमार मोहंती, निदेशक (उत्पादन); श्री वी सुरेश, निदेशक (वाणिज्य); और श्री बी विश्वनाथ,मुख्य सतर्कता अधिकारी ने पर्यावरण की रक्षा के लिए कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलवायी।

 सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम ने सोमवार को अपने प्रधान कार्यालय में एसईसीएल के पूर्व सीएमडी और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ईएसी के सदस्य श्री बी रामचंद्र रेड्डी के साथ ;पर्यावरण के लिए एक सतत जीवन शैली का चयन विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया।

श्री बी रामचंद्र रेड्डी ने दीर्घकालिक कार्बन सिंक बनाने के लिए एनएमडीसी के प्रयासों की सराहना करते हुए, प्रत्येक कर्मचारी को अपने कार्बन फुटप्रिंट के बारे में भी जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि मिशन लाइफ लोगों को प्रकृति के साथ समरसता से रहने के लिए प्रेरित करता है और हमें इसका अवश्य पालन करना चाहिए। एनएमडीसी ने अपनी विकास आकांक्षाओं को भारत के सतत विकास लक्ष्यों के साथ संरेखित किया है।

 पृथ्वी हमारे निवास और कार्य का एकमात्र स्थान है और हम इसे संरक्षित और सुरक्षित रखने के

लिए प्रतिबद्ध हैं।"

भारत सरकार के मिशन लाइफ को प्रोत्साहित करते हुए, एनएमडीसी ने आज अपने सस्टेनेबिलिटी गजट - &प्त39;इको-

माइनर्स टॉक&प्त39; का पहला खंड लॉन्च किया। कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को पौधे, इको-फ्रेंडली पेंसिल और जूट

बैग के साथ पर्यावरण-हितैषी किट वितरित किए। श्री जयपाल रेड्डी, अधिशासी निदेशक (संसाधन योजना और

पर्यावरण) ने "लाइफ" की थीम को समझाया और एक प्रस्तुति के माध्यम से एक सुस्थिर जीवन शैली को अपनाने के

लिए प्रोत्साहित किया।

एनएमडीसी विश्व पर्यावरण सप्ताह के दौरान अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपनी पर्यावरण हितैषी प्रथाओं

और सतत खनन की भी जानकारी दे रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news