कारोबार

26 दिन बाद नन्हीं आकांक्षा ने जीती जिंदगी की जंग
06-Jun-2023 4:01 PM
26 दिन बाद नन्हीं आकांक्षा ने जीती जिंदगी की जंग

 ओम हॉस्पिटल केडॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा सफल इलाज 

रायपुर, 6 जून। मां के गर्भ में गंदा पानी पीने की वजह से एक मासूम को 30 में से 26 दिनों तक वेंटीलेटर पर रखा गया. इसके बाद 4 दिन बिना वेंटीलेटर के अब मासूम को 1 महीने बाद अस्पताल से डिस्चार्ज करने की तैयारी है। अस्पताल में मासूम का पूरा इलाज आयुष्मान कार्ड से हुआ.

 अस्पताल के डायरेक्टर डॉ कमलेश अग्रवाल ने बताया कि अन्य अस्पताल में डिलीवरी के बाद मासूम को ओम हॉस्पिटल लाया गया था. यहां उसे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राम प्रकाश साहू ने पूरा ट्रीटमेंट किया और हर दो घंटे में वे लगातार मासूम की तबीयत का अपडेट घर से भी लेते रहते थे. उक्त मासूम के पिता रोहित धृतलहरे सिमगा के ग्राम फैसरी में रहते है और मजदूरी कर अपने घर का पालन-पोषण करते है.

 वे कहते है कि जब बेटी को ओम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो उन्हें एक बार के लिए ये लगा था कि बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही. लेकिन डॉक्टरों की मेहनत और उन्हीं के भरोसे की वजह से उनकी बेटी ने जिंदगी की जंग जीत ली है और वे अब बेटी को अपने घर ले जाने के लिए तैयार है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news