कारोबार

सिपेट में सेन्ट्रल माईन प्लानिंग एण्ड डिजाईन इंस्टीट्यूट कौशल प्रशिक्षण समापन समारोह
29-Oct-2023 2:05 PM
सिपेट में सेन्ट्रल माईन प्लानिंग एण्ड डिजाईन  इंस्टीट्यूट कौशल प्रशिक्षण समापन समारोह

रायपुर, 29 अक्टूबर। रायपुर सिपेट ने बताया कि केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), रायपुर में सेन्ट्रल माईन प्लानिंग एण्ड डिजाईन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सी.एम.पी.डी.आई.), बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है।                      

पुर सिपेट ने बताया कि इसी तारतम्य में सिपेट, रायपुर में 06 माह का मशीन ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामर सीएनसी मिलिंग कोर्स का समापन समारोह दिनांक 27.10.2023 को आयोजित किया गया। समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ-साथ शत प्रतिशत रोजगार प्रदान करते हुए मेसर्स यश इंडस्ट्रीज, चाकन, पुणे, मेसर्स शिवालिक इंजीनीयरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रायपुर एवं मेसर्स मारूती सुजकी, गुरूग्राम, हरियाणा में रू. 2.00 लाख से लेकर रू. 2.50 लाख तक के सालाना पैकेज के नियोजन के प्रस्ताव पत्र प्रदान किये गये।

पुर सिपेट ने बताया कि कार्यक्रम श्री मनोज कुमार, क्षेत्रीय निदेशक के मुख्य आतिथ्य में श्री संजीव सिंह, महा प्रबंधक/विभागाध्यक्ष (खनन), श्री आलोक श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष (का. एवं प्रशा.), सेन्ट्रल माईन प्लानिंग एण्ड डिजाईन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सी.एम.पी.डी.आई.एल.), बिलासपुर के विशिष्ट आतिथ्य एवं डॉ. आलोक साहू, निदेशक एवं प्रमुख, सिपेट, रायपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

पुर सिपेट ने बताया कि मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दिया गया तथा संबोधित करते हुए कहा कि सिपेट ने सेन्ट्रल माईन प्लानिंग एण्ड डिजाईन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सी.एम.पी.डी.आई.), बिलासपुर के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य के सी.एम.पी.डी.आई. एवं एस.ई.सी.एल. खनन प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण देते रोजगार की अवसर प्रदान कर रहा है। उक्त क्षेत्र के बेरोजगार युवा ने 06 माह का कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के विभिन्न उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर अपना कैरियर संवार रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news