कारोबार

एसईसीएल ने दर्ज किया सबसे तेज़ 100 एमटी डिस्पैच
30-Oct-2023 5:37 PM
एसईसीएल ने दर्ज किया सबसे तेज़ 100 एमटी डिस्पैच

80+ फीसदी कोयला पावर सेक्टर को

बिलासपुर, 30 अक्टूबर। एसईसीएल ने वित्त वर्ष 23-24 के लिए 100 मिलियन टन कोयला डिस्पैच हासिलकरलिया है। स्थापना के बाद से कंपनी द्वारा हासिल किया गया यह सबसे तेज़ 100 मिलियन टन कोयला डिस्पैच है। पिछले साल कंपनी ने इसी अवधि में करीब 85 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया था और इस तरह इस वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 17.65त्न की वृद्धि दर्ज की है।

कुल कोयला प्रेषण में से, 81 मिलियन टनयानि 80त्न से अधिक कोयलापावर सेक्टरकोभेजा गया है। आगामी त्योहारी सीजऩ में बिजली की मांग में होने वाली बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए कंपनी की यह उपलब्धि काफी अहमियत रखती है और इससे बिजली संयंत्रों में बिजली उत्पादन के लिए कोयले की आपूर्ति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

कुल 100 मिलियन टन कोयला डिस्पैच में कोरबा जिले में अवस्थित कंपनी की मेगा परियोजनाओं गेवरा, दीपका, एवं कुसमुंडा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एसईसीएल की गेवरा खदान, जो वर्तमान में देश की सबसे बड़ी कोयला खदान है, ने 30.3 मिलियन टन कोयले का योगदान दिया है, जबकि दीपका और कुसमुंडा ने क्रमश: 19.1 मिलियन टन और 25.1 मिलियन टन कोयले का योगदान दिया है। कुल डिस्पैच में तीनों मेगा प्रोजेक्ट की हिस्सेदारी 74 फीसदी से ज्यादा रही है।

इसके अलावा एसईसीएल के कोरिया रीवा कोलफील्ड, जहाँ ज्यादातर पुरानी एवं भूमिगत खदाने स्थित है, का भी उल्लेखनीय योगदान रहा है। समान अवधि में गतवर्ष की तुलना में कोरिया रीवा कोलफील्ड द्वारा कोल प्रेषण में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्दि दर्ज की गई है। पिछले वर्षकोरिया रीवा कोलफील्ड द्वारा 9.75मिलियन टनकोयला डिस्पैच किया गया थाजो इस वर्ष यह बढक़र 11.75 मिलियन टन हो गयाहै।

एसईसीएल कोल इंडिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक सहायक कंपनियों में से एक है। कंपनी नेवित्त वर्ष 22-23 मेंअपने इतिहासका सर्वाधिक 167 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया थाकोकोल इंडिया के कुल कोयला उत्पादन का लगभग एक-चौथाई था। इस साल कंपनी का 197 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news