कारोबार

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा लाइफटाइम शून्य शेष लाइट बचत खाता शुरू
01-Nov-2023 2:30 PM
बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा लाइफटाइम  शून्य शेष लाइट बचत खाता शुरू

रायपुर, 1 नवंबर।  भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बैंक) ने अपने के संग त्यौहार की उमंग त्यौहारी अभियान में बॉब लाइट बचत खाते की पेशकश की है, जो लाइफटाइम शून्य शेष वाला बचत खाता है। बॉब लाइट ग्राहकों को अपने खाते में न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की जरूरत के बिना, बाधा-रहित बैंकिंग सुविधाओं का अनुभव प्रदान करता है।

इसके अलावा, अलग-अलग श्रेणियों के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बॉब लाइट खाते के साथ कम तिमाही औसत शेष-राशि पर भी लाइफटाइम बिना किसी शुल्क के रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड की पेशकश की गई है। साथ ही खाताधारक पात्रता के आधार पर लाइफटाइम नि:शुल्क क्रेडिट कार्ड का भी लाभ उठा सकते हैं। त्यौहारी मौसम के दौरान बॉब लाइट बचत खाते में ऑफऱ की भरमार है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने वर्तमान में जारी अपने त्यौहारी अभियान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ट्रैवल, फूड, फैशन, मनोरंजन, लाइफस्टाइल, किराना और स्वास्थ्य-सेवा जैसी अलग-अलग श्रेणियों के बड़े उपभोक्ता ब्रांडों के साथ साझेदारी की है और इस तरह बैंक ऑफ़ बड़ौदा के डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर कई आकर्षक ऑफऱ और छूट की पेशकश की जा रही है। 

इस मौके पर श्री रवींद्र सिंह नेगी, मुख्य महाप्रबंधक - रिटेल देयताएं एवं एनआरआई व्यवसाय, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बेहद कम शुल्क वाले खाते के ज़रिये बैंकिंग सेवाओं को सुलभ बनाने और त्यौहारों के इस मौसम में अपने ग्राहकों को और अधिक खुशियाँ देने के दोहरे उद्देश्य के साथ बॉब लाइट सेविंग्स अकाउंट की पेशकश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। देश का कोई भी नागरिक यह खाता खोल सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news