कारोबार

सीबीएसई फारईस्ट बैडमिंटन स्पर्धा में डीपीएस रायपुर का शानदार प्रदर्शन
02-Nov-2023 2:23 PM
सीबीएसई फारईस्ट बैडमिंटन स्पर्धा में  डीपीएस रायपुर का शानदार प्रदर्शन

रायपुर, 2 नवंबर। डीपीएस रायपुर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में डीपीएसरायपुरके बैडमिंटनखिलाडिय़ों ने अपने कौशल के  प्रदर्शन में,     25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक केपीएस नेहरूनगर भिलाई में आयोजित सीबीएसई फारईस्ट जोन (अंडर-14 और अंडर-17 अंडर-19 ब्वॉयजएंड गर्ल्स) बैडमिंटन चैंपियनशिप मेंउल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

डीपीएस रायपुर ने बताया कि प्रबंध समिति के प्रो-वाइस चेयरमैन, श्री बलदेव सिंह भाटिया, सम्मानित वरिष्ठ सदस्य श्री विजय शाह और श्री पुखराज जैन के साथ, युवा खिलाडिय़ों और उनके गुरु को हार्दिक बधाई दी, जिससे इस उल्लेखनीय उत्साह को और बढ़ाया गया। 

डीपीएस रायपुर ने बताया कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्कूलों की टीमों के बीचअंडर-14 बालिका वर्ग में डीपीएस रायपुर की टीम सेमीफाइनल में डीपीएस भिलाई को 2-0 से हराकर सबसे आगे रही।  उनके शानदार प्रदर्शन ने फाइनल में जगह पक्की कर ली।  

डीपीएस रायपुर ने बताया कि हालाँकि उन्होंने फाइनल मैच में सराहनीय प्रदर्शन किया, लेकिन वे चैंपियनशिप से चूक गए।  उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें राजस्थान के झुंझुनू में आयोजित होने वाली आगामी सीबीएसई राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्थान पक्का दिया।

डीपीएस रायपुर ने बताया कि अंडर-19 गर्ल्स की टीम ने भी असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।  एक रोमांचक सेमीफ़ाइनल मैच में, उन्होंने टीम इवेंट में एनएचगोएल को 2-0 से हराकर नेशनल में अपनी जगह पक्की कर ली।  दोनों टीमों, अंडर-14 और अंडर-19 गर्ल्स को  रजत पदक से सम्मानित किया गया।

डीपीएस रायपुर की सफलता में योगदान देने वाले युवा और प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों मेंतेजस्विनी सिंह,आरुषि कपिल अलवा,सुनंदिनी, इशिता जैन, रेवराजे वर्मा, प्रीत आहूजा औरअन्विता द्विवेद ी शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news