कारोबार

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश चेंबर भवन पहुंचे
03-Nov-2023 4:50 PM
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश चेंबर भवन पहुंचे

सुझावों को घोषणापत्र समिति के समक्ष रखेंगे 

रायपुर, 3 नवंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि कल विधानसभा चुनाव में प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग से संबंधित सुझाव हेतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयराम रमेश एवं टीम चेंबर भवन पहुंचे।

चेंबर ने बताया कि जहां उनके साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा जी, अखिलेश प्रताप सिंह जी, अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. राकेश गुप्ता जी, प्रवक्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय गंगवानी जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

चेंबर ने बताया कि निम्नलिखित सुझाव दिए गए- यूजर चार्ज 2.संपत्ति कर 3.इंश्योरेंस पेंशन 4.एकल खिडक़ी प्रणाली 5.वन स्टेट वन लाइसेंस 6.बिजली बिल हाफ 7. मंडी शुल्क की समाप्ति 8. ई वे बिल से संबंधित 9.रियायती दर पर विद्युत दर का निर्धारण 10. ईंधन में रियायत।

11. भारतीय दंड संहिता संबंधी 12. व्यापारियों की सुरक्षा 13.विशेष सुरक्षा कानून 14. कृषि आधारित उद्योग श्रेणी में सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्योगों की श्रेणी संबंधित 15. अग्निशमन केंद्र की स्थापना 16. फूड पार्क स्थापना 17.कोल्ड स्टोरेज स्थापना 18.श्रम कानून 19. उद्योग/व्यापार विभाग संबंधित।

20. स्थानीय स्तर पर रोजगार देने पर रियायत संबंधी 21. कुटीर एवं लघु उद्योग संबंधित 22. प्रदूषण मुक्त उद्योग 23. जल संसाधन संबंधी 24. कारखाना अधिनियम संबंधी संशोधन 25. नई औद्योगिक पॉलिसी 2024-29 संबंधी 26. भवन निर्माण अनुज्ञा 27. सोलर सब्सिडी 28. स्मार्ट ट्यूरिज्म 29. आईटी सेक्टर से संबंधित इत्यादि।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news