कारोबार

रामकृष्ण केयर में डॉ. अंकुर द्वारा मिनीमम कट तकनीक के इस्तेमाल से हिप रिप्लेस
05-Nov-2023 2:42 PM
रामकृष्ण केयर में डॉ. अंकुर द्वारा मिनीमम  कट तकनीक के इस्तेमाल से हिप रिप्लेस

रायपुर, 5 नवंबर। अभी हाल ही में शहर के जाने-माने रामकृष्ण केयर अस्पताल के जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अकुंर सिंघल ने द्वारा एक 118 किलो वजन के मरीज का ऑपरेशन किया। इस सर्जरी की खास बात यह थी मरीज का वजन 118 किलो था और बीएमआई 45 था। 

उसके अत्याधिक वजन की वजह से एवं जोड़ खराब होने की वजह से शहर के सभी अस्पताला ें में ऑपरेशन के लिये मना कर दिया गया था। सभी जगहों से परेशान होकर मरीज ने डॉ. सिंघल को रामकृष्ण केयर अस्पताल में दिखाया। डॉ. सिंघल के समझाने पर मरीज ने ऑपरेशन कराया जो कि सफल रहा। आज मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य है रोजाना 4-5 किमी. चल रहा है और सामान्य जीवन यापन कर रहा है तथा उनका कुल्हा पूरी तरह ठीक हो गया है। 

डॉ. सिंघल ने बताया कि हिप रिप्ल ेसमेन्ट इतने ज्यादा वजन में बह ुत जटिल होता है जिसको करने क े लिय े व्यापक टेंनिंग की जरूरत पड़ती ह ै। डॉ. सिंघल ने इस सर्ज री के लिये विदेश में इग्लैण्ड एवं जर्मनी मं े टेंनिंग लिया है। डॉ. अंकुर सिंघल ने बताया कि मरीजों में उनक े द्वारा इज ़ात की ह ुई इस प्रत्यारोपण के बाद मरीजों की रिकवरी फास्ट हाते ी है और जटिल से जटिल सर्ज री आसानी से की जा सकती है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news