ताजा खबर

इलेक्टोरल बॉन्ड पर सिब्बल ने आरएसएस प्रमुख को घेरा, कहा- डेटा सामने आने के बाद क्या वे आवाज़ उठाएंगे
18-Mar-2024 9:46 AM
इलेक्टोरल बॉन्ड पर सिब्बल ने आरएसएस प्रमुख को घेरा, कहा- डेटा सामने आने के बाद क्या वे आवाज़ उठाएंगे

 

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी पर निशाना साधा है.

कपिल सिब्बल ने कहा, "फरवरी 2012 को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि 'केवल भ्रष्ट लोक सेवकों पर सख़्त कार्रवाई करके राजनीतिक व्यवस्था से भ्रष्टाचार को दूर नहीं किया जा सकता. देश में सुशासन लाने के लिए चुनाव सुधार करने और सिस्टम को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने जैसे उपाय भी करने चाहिए.'

सिब्बल बोले, "आपने अभी देखा कि यह सिस्टम कितना पारदर्शी है और उन्होंने (बीजेपी) इलेक्टोरल बॉन्ड के ज़रिए कैसे लाभ कमाया. मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि क्या वे इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगे?"

इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े डेटा के 14 मार्च को सामने आने के बाद विपक्षी दल केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं.

विपक्षी दल, जारी किए गए आंकड़ों के ज़रिए दावा कर रहे हैं कि उससे बीजेपी को काफ़ी फ़ायदा हुआ है.

उससे पहले 14 फ़रवरी को सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक क़रार दे दिया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news