कारोबार

हेरिटेज हॉस्पिटल में टेलिस्कोपिक रॉड से टेढ़ी हड्डी सफल इलाज
04-Apr-2024 2:13 PM
हेरिटेज हॉस्पिटल में टेलिस्कोपिक रॉड से टेढ़ी हड्डी सफल इलाज

रायपुर, 4 अप्रैल। हेरिटेज हॉस्पिटल ने बताया कि बाल्य अस्थि रोग विभाग में टेलिस्कोपिक रॉड के द्वारा जांघ की टेढ़ी हड्डी का सफल इलाज किया गया। इस रॉड की विशेषता यह है की बच्चे की हड्डी की लंबाई बढऩे के साथ यह रॉड भी लंबा होता जाता है और बार - बार ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती है।

हॉस्पिटल ने बताया कि आस्टीयोजेनेसिस इंपरफेक्टा रोग से ग्रसित बच्चों के टेढ़ी हड्डी को सीधा करने एवं मजबूती प्रदान करने के लिए इस रॉड को लगाने के तकनीक अब तक केवल महानगरों में उपलब्ध थी।

हॉस्पिटल ने बताया कि यह रॉड मुंबई से मंगवाकर हेरिटेज हॉस्पिटल में इसका खर्च महानगरों से एक तिहाई ही आया। राज्य के एवं पडोसी राज्यों के बच्चों के हाथ - पैर एवं रीढ़ के हड्डी से संबंधित सभी प्रकार की बिमारियों के इलाज के लिए विश्व स्तरीय सेवाएं दे रहा है और इसी वजह से मरीजों के लिए सुगम एवं चर्चित अस्पताल बन गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news