कारोबार

आपात चिकित्सा और क्रिटिकल केयर की सच्ची कहानियों पर नारायणा हेल्थ लाया डॉक्यू-सीरीज
07-Apr-2024 2:21 PM
आपात चिकित्सा और क्रिटिकल केयर की सच्ची कहानियों पर नारायणा हेल्थ लाया डॉक्यू-सीरीज

रायपुर, 7 अप्रैल। नारायणा हेल्थ रायपुर ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इंसाइडर, भारत की पहली मेडिकल डॉक्यू-सीरीज़ का रेड कार्पेट इवेंट आयोजित किया। इसमें रायगढ़ के हार्डवेयर उपकरण दुकान के मालिक विकास अग्रवाल की कहानी शामिल है उनके साथ एक बड़ा हादसा हुआ था, जब वे काम से लौट रहे थे। उन्हें बहुत बुरी तरह से नुकसान पहुचा था, जिसमें उनकी हड्डियाँ भी टूट गई थीं और उनके कई अंगों को नुकसान पहुंचा था। 

नारायणा हेल्थ रायपुर ने बताया कि उन्हें इमरजेंसी में लाया गया फिर उनका इलाज किया गया, जिसमें डॉ. अजय कुमार मिश्रा (आपातकालीन चिकित्सा), डॉ. जे रॉय चौधरी (ऑर्थोपेडिक्स), डॉ. पी.के.हरि कुमार (कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी), और डॉ. प्रदीप शर्मा (क्रिटिकल केयर) ने मिल के मरीज़ की जान बचाई।  

नारायणा हेल्थ रायपुर ने बताया कि यह पहली बार है जब इस तरह का कोई शो भारत में बनाया गया है, जो चिकित्सा आपात स्थितियों और क्रिटिकल केयर के बारे में सच्ची कहानियाँ और लोगों को सहायता कैसे मिलती है यह हमे बताता है। इस सीरीज में आप देखेंगे कि डॉ. अजय कुमार मिश्रा, डॉ. जे रॉय चौधरी, डॉ. पीके हरि कुमार, और डॉ. प्रदीप शर्मा ने मिल कर कैसे विकास को ठीककिया और उनकी कहानी को जानेंगे।

नारायणा हेल्थ रायपुर ने बताया कि नारायणा हेल्थ को कुछ नया शुरू करने के लिए इनसाइडर की कहानियों से प्रेरणा मिली। नियर-नारायणा इमरजेंसी एम्बुलेंस रिस्पांस, आपात्कालीन स्थिति में सहायता पाने का यह एक नया तरीका है। आप कहां हैं, इसका पता लगाने और तुरंत निकटतम एम्बुलेंस भेजने के लिए नियरप्रौद्योगिकी का उपयोग करता है। 
नारायणा हेल्थ रायपुर ने बताया कि आप सहायता प्राप्त करने के लिए भारत में कहीं भी केवल एक नंबर पर कॉल करे। नियरआपको यह सलाह भी देगा कि मदद आने तक क्या करना चाहिए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news