कारोबार

अग्रसेन महावि में छत्तीसगढ़ी फिल्म लोकप्रियता पर सेमिनार
07-Apr-2024 2:21 PM
अग्रसेन महावि में छत्तीसगढ़ी फिल्म लोकप्रियता पर सेमिनार

रायपुर, 7 अप्रैल। अग्रसेन महाविद्यालय ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रमन में छात्तिस्गाही फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर सतीश जैन और सुपर स्टार अभिनेता मन कुरैशी विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित थे। अपने संबोधन में डायरेक्टर सतीश जैन ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्मों का मार्केट  तेजी से उभरा है।

महाविद्यालय ने बताया कि हालाँकि राज्य निर्माण के बहुत वर्षों पहले कहि देबे सन्देश और घर-द्वार  जैसी अच्छी फि़ल्में छत्तीसगढ़ी में बन चुकी थी. उन्होंने कहा कि 01 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की ख़ुशी के माहौल में प्रदर्शित मोर छईयां भुईयां को भी  भारी सफलता मिली. इस फिल्म ने टाकीज में अपने सौ दिन भी पूरे किये. इसके बाद भी झन भूलो माँ बाप ला, हंस झन पगली फंस जाबे सहित अनेक फि़ल्में सफल रहीं. इन सभी फिल्मों मने प्रदेश में क्षेत्रीय फिल्मों के लिए एक वातावरण तैयार करने में काफी मदद की।

महाविद्यालय ने बताया कि इस मौके पर अभिनेता मन कुरैशी ने कहा कि क्षेत्रीय फिल्मों का दर्शक अपने आसपास की घटनाओं और माहौल को बड़े परदे पर देखना चाहता है, ताकि वह उससे अपना जुड़ाव अनुभव कर सके. यदि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इस भावना का ख्याल रखकर फि़ल्में बनाएं तो निश्चित ही उनकी फिल्म सफल होगी।

महाविद्यालय ने बताया कि सतीश जैन ने लम्बे समय तक बोलीवुड फिल्मों में अलग-अलग भूमिका में कार्य करते हुए इसी मर्म को अच्छी तरह से समझा. और उन्होंने इसे ही यहाँ की फिल्मों में प्रयोग किया, जो उनकी सफलता की सबसे बड़ी गारंटी भी है. मन कुरैशी ने कहा कि उनकी तीन फि़ल्में सुपर हिट रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news