कारोबार

सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसो. स्वास्थ्य शिविर में 150+ को लाभ, सीपीआर का मिला प्रशिक्षण
09-Apr-2024 3:30 PM
सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसो. स्वास्थ्य शिविर में 150+ को लाभ, सीपीआर का मिला प्रशिक्षण

रायपुर, 9 अप्रैल। छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों व्दारा किए गए परीक्षण के बाद यह बात सामने आई है कि कोविड19  के बाद आ रहे सांईलेट अटैक के संबंध में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। इस संबंध में वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन भी हो रहा है। ह्रर्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. बविन्दर चुग ने आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान उक्त बातें कही।

महावीर नगर गुरुव्दारा परिसर में आयोजित इस शिविर के संबंध में एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा ने बताया कि कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने यहां सेवा भाव से मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया। इसमें हड्डी रोग,ह्रदृय रोग,नेत्र रोग, नाक-कान–गला रोग, दंत रोग, मेडिसिन विशेषज्ञ, स्त्री रोग, छाती एवं टीबी रोग,होमियोंपैथिक के साथ ही एक्युप्रेशर पध्दति से उपचार दिया गया।

श्री बॉम्बरा ने बताया कि स्वास्थ्य़ शिविर में ह्रर्दय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बविन्दर चुग ने उपस्थितजनों को बताया कि बेहोश होते ही दिल धडक़न और सांस रुकने जाने की स्थिति में दी जाने वाली आपातकालीन जीवन-रक्षक प्रक्रिया अर्थात कार्डियो प्लमोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) तत्काल दिया जाना चाहिए । सीपीआर श्वास और छाती के संपीडऩ को जोड़ती है। डॉ. चुग ने कई लोगों को अपने समक्ष सीपीआर करने का अभ्यास भी कराया। उन्होंने कहा कि बेहोश होते ही मरीज को सीपीआर दिया जाना चाहिए और यह तब तक दिया जाए जब तक एम्बुलेन्स् ना आ जाए। इससे मरीज की जान बच सकती है।

श्री बॉम्बरा ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नए और पुराने मरीजों को देखा। एसोसियेशन के अध्यक्ष एच.एस. धींगरा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में लगबघ 150 व्यक्तियों ने अपना परीक्षण करा कर शिविर का लाभ लिया। नि:शुल्क शिविर में दांतों की बीमारियों के बारे में डॉ. जीतेन्द सराफ, डॉ मनीष गुप्ता, नेत्र रोगों में मोतियाबिन्द, कमजोर होती आंखें और संक्रमण के बारे में प्रोफेसर उमेशचन्द्र तिवारी ने, घुटने व कमर का दर्द,  रीढ़ की हड्डियों में दर्द, सायटिका दर्द के मरीजों को डॉ. के.एस. छाबड़ा ने देखा और परमर्श और दवाईयां दी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news