कारोबार

मैक में रोजगार जागरूकता नि:शुल्क कैरियर काउंसलिंग
11-Apr-2024 2:48 PM
मैक में रोजगार जागरूकता नि:शुल्क कैरियर काउंसलिंग

रायपुर, 11 अप्रैल। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि उच्च शिक्षा हेतु छात्रों के लिए काउंसलिंग प्रारंभ की गई है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार भविष्य में किस पाठ्क्रम में प्रवेश लेना चाहिए, उसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। कॉलेज के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा के मार्गदर्शन में यह काउंसलिंग प्रक्रिया संचालित हो रही है।

मैक ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्र 2024-25 में भी विभिन्न विषयों जिसमें छात्रों की सुविधा के लिए बी.कॉम. एवं एम.कॉम., बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.एस.सी(कम्प्यूटर साइंस), बी.वॉक (इंटिरियर डिजाईन) एवं पी.जी.डी.सी.ए. की अलग-अलग काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। जहां पर अनुभवी काउंसलर द्वारा 12वीं के बाद आगे कैरियर कैसे आगे ले जाये इस तरह के निर्देश दिये जाते है। 

मैक ने बताया कि साथ ही विभिन्न विषय से संबंधित अनुभवी प्रशिक्षक एक-एक छात्रों से रूबरू हो रहे है तथा उन्हें भविष्य से संबंधित स्नातक स्तर पर रोजगार से जुड़ी विशेष जानकारी प्रदान कर रहे है। महाविद्यालय विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक बल्कि अशैक्षणिक विकास हेतु कृत संकल्पित है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news