कारोबार

सीआईएससीई स्पोर्ट्स एण्ड गेम्स छग क्षेत्र-17 बालक क्रिकेट स्पर्धा में राजकुमार कॉलेज विजेता
11-Apr-2024 2:49 PM
सीआईएससीई स्पोर्ट्स एण्ड गेम्स छग क्षेत्र-17 बालक क्रिकेट स्पर्धा में राजकुमार कॉलेज विजेता

रायपुर, 11 अप्रैल। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि सीआईएससीई स्पोर्ट्सएण्डगेम्स, 2024 छत्तीसगढ़ क्षेत्र-17 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024 का आयोजन राजकुमार कॉलेज क्रिकेट ग्राउन्ड में  राजकुमार कॉलेज द्वारा किया गया।  इस प्रतियोगिता में कुल 8 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें से चार विद्यालयों की क्रिकेट टीमें सेमीफाइनल में पहुँची। 

कॉलेज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजकुमार कॉलेज, रायपुर की टीम 9 विकेट से विजेता रही। फाइनल मैच में उसने रैड्यन्ट वे स्कूल, रायपुर को पराजित किया। रैड्यन्ट वे स्कूल की टीम 14 ओवेरों में मात्र 55 रन बनाकर आउट हो गई।  इसके उत्तर में राजकुमार कॉलेज की टीम ने मात्र 4.3 ओवर में एक विकेट खोकर फाइनल प्रतियोगिता जीत ली। इस प्रकार राजकुमार कॉलेज, छतीसगढ़ ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच राजकुमार कॉलेज के वेदांशखेडिय़ा रहे। उन्होंने 36 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी वेदांशखेडिय़ा ने ही जीता। उन्होंने कुल 277 रन बनाए और 10 विकेट लिए।

कॉलेज ने बताया कि सेमीफाइनल का मुकाबला सेंट ऐनीज़ इंग्लिश मीडियम स्कूल, बंजारी,एवं राजकुमार कॉलेज, रायपुर के मध्य हुआ। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच सेंट मैरी इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं रैड्यन्ट वे स्कूल, रायपुर के मध्य हुआ। तीसरी और चौथी पोजीशन के लिए सेंट मैरी इंग्लिश मीडियम स्कूल और सेंट ऐनीज़ स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूल, बंजारी के बीच मैच खेला गया। जिसमें सेंट ऐनीज़ इंग्लिश मीडियम स्कूल, बंजारी 38 रन से विजेता रहा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news