कारोबार

सृष्टि इम्पीरिया में 20 फीट के मनोरम झरने से वेलकम
13-Apr-2024 2:23 PM
सृष्टि इम्पीरिया में 20 फीट के मनोरम झरने से वेलकम

बेस्ट लोकेशन पर फ्लैट्स,प्लाट्स व बंगलोस उपलब्ध

रायपुर, 13 अप्रैल। आधुनिक लाइफस्टाइल में आज सुकून की तलाश रखते हैं प्रापर्टी बायर्स और जब बात आवास की हो तब तो वे हर पहलू पर नजर रखते हैं। बेस्ट लोकेशन के साथ सभी सुविधाएं, आर्किटेक्चर व इंटीरियर डिजाइन, हरियाली, खुलापन के साथ व्यवस्थित बसाहट और यह सब कुछ है सृष्टि ग्रुप के खम्हारडीह - शंकरनगर इलाके के बेस्ट लोकेशन पर 15 एकड़ में स्थित सृष्टि इम्पीरिया में, यहां फ्लैट्स के अलावा प्लाट्स व बंगलोस उपलब्ध हैं। कालोनी में प्रवेश करते ही 20 फीट का मनोरम झरना वेलकम करता है और खूबसूरती इतनी कि बहते पानी के झरने को देखकर लोग ठहर जाते हैं और अपने आप को सेल्फी लेने से रोक नहीं पाते हैं।

सृष्टि ग्रुप के छठवें प्रोजेक्ट सृष्टि इम्पीरिया के बारे में जानकारी देेते हुए डायरेक्टर नवनीत अग्रवाल ने बताया कि हमने मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली पानी रोड सीवरेज लाइन गार्डन को काफी पहले ही पूरा कर लिया था। कालोनी के बीचो बीच रोड गौरव पथ की तरह दोनों तरफ से सजाया गया है। यहां पर फ्लैट का निर्माण काफी तीव्र गति से हो रहा है। फ्लैट का फ्रंट एलिवेशन लोगों को आकर्षित कर रहा है। आर्किटेक्चर व इंटीरियर डिजाइन काफी खूबसूरत ढंग से किया गया है। फ्लैट की बुकिंग जारी है। चार परिवारों ने तो सृष्टि इम्पीरिया में रहना भी प्रारंभ कर दिया है। लगभग 50 मकान निर्माणाधीन हैं, तय समय पर हम उन्हे पजेशन दे देंगे इसलिए उम्मीद है कि साल के अंत तक करीब 40-45 और परिवार यहां शिप्ट हो जायेंगे।

सृष्टि इम्पीरिया में वह सारी सुविधाएं उपलब्ध है जो कि एक मेट्रो सिटी के आवासीय प्रोजेक्ट में चाहिए। इसकी पूरी बनावट व बसाहट फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। आज लोग कम्यूनिटी लिविंग वाले सुरक्षित व ग्रीनरी इलाके में स्वास्थ्य के अनुकूल माहौल देने वाला आवासीय प्रोजेक्ट चाहते हैं और यह सारी खूबियां सृष्टि इम्पीरिया में उन्हे मिलेगी। डायरेक्टर नवनीत अग्रवाल ने बताया कि सृष्टि ग्रुप के प्रोजेक्ट बनाने के साथ कुछ उद्देश्य हैं जिसे लेकर वे आगे बढ़ते हैं सभी प्रकार की सुविधाएं उन्हे अपनी ही कालोनी या आसपास मिल जाए। शहर के नजदीकी इलाके में इस प्रोजेक्ट के होने से बाजार, शापिंग मॉल, रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट, बैंक, शैक्षणिक संस्थान जैसे सुविधाएं उपलब्ध हैं और सबसे बड़ी बात कि यह इलाका पहले से ही काफी विकसित है।

 क्लब हाउस, जिम, पूल टेबल, स्कैवश, मल्टीपरपस हाल, स्वीमिंग पूल विशेष तौर पर तैयार किए गए हैं। कालोनी में ओपन जिम, बैडमिंटन पोल, लॉन टेनिस कोर्ट, नेटेड क्रिकेट पिच, बास्केटबाल, जागिंग ट्रैक, प्रे एरिया, ओपन एम्फीथिएटर, बच्चों का प्ले एरिया भी है। पूरी कालोनी सुरक्षा घेरे में हैं, सिक्योरिटी चेकिंग के बाद ही कालोनी में प्रवेश मिलेगा।

हर प्रापर्टी बायर्स की चाहत होती है एक अच्छे लोकेशन पर पूरी तरह वैधानिक प्रोजेक्ट उनके बजट की हो और इसी भरोसे के साथ वे बिल्डर्स से खरीदी करते हैं। सृष्टि ग्रुप क्रेडाई से संबद्ध है और रेरा के सारे मापदंडों के साथ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से एप्रुव्ड है। इसलिए काफी आसान शर्तों पर बैंकों से फाइनेंस की सुविधा भी मिल जा रही है। सृष्टि ग्रुप का सृष्टि विहार, सृष्टि ब्लाक, सृष्टि पार्क, सृष्टि गार्डन, सृष्टि पलाजो के बाद सृष्टि इम्पीरिया छठवां प्रोजेक्ट है। यह भी मालूम हो कि सृष्टि पलाजो छत्तीसगढ़ का प्रथम दस मंजिला प्रोजेक्ट पेंट हाउस के साथ था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news