कारोबार

9 वर्षों से सुदूर बस्तर के विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ते जेपी इंटरनेशनल ने मनाया स्थापना दिवस
14-Apr-2024 3:03 PM
9 वर्षों से सुदूर बस्तर के विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ते जेपी इंटरनेशनल ने मनाया स्थापना दिवस

स्व. प्रताप गिदवानी के विचार अनुसरण से उच्च कोटि शिक्षा के लिए प्रयासरत-प्राचार्य

कांकेर, 14 अप्रैल। जेपी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य रितेश चौबे ने संस्था के स्थापना के 9 वें वर्ष पूर्ण करने पर हार्दिक शुभकामना देते हुए पालकों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूर बस्तर मे शिक्षा का अलख जगाने वाले सरल व्यक्तित्व व प्रतिभा के धनी एवं  विद्यालय के संस्थापक  स्व. प्रताप राय गिदवानी को विद्यालय से जुडी बातों को याद करते उनके पूरा विद्यालय परिवार उनके विचारों का अनुसरण करते हुए उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा।

श्री चौबे ने बताया कि जे. पी.  इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल ने 9 वाँ स्थापना दिवस स्कूल के बच्चों, पालकों एवं विद्यालय परिवार ने केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर प्राईमरी व मिडिल कक्षा के छात्रों ने प्रस्तुति दी, जिसे पालको व उनके सहपाठियों ने सराहा। संस्था के शैक्षिक वर्ष 2023-24  में शत प्रतिशत उपस्थिति देने वाले छात्र-छात्राओं को 100 प्रतिशत उपस्थिति अवार्ड से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

श्री चौबे ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ गणमान्य नागरिकों की उपस्थियों में माँ शारदे की वन्दना के साथ तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  साथ ही साथ वे संस्था के सभी बच्चों, शिक्षकों एवं पालकों को हमेशा अपने परिवार की तरह देखते थे। जिन्होंने यहाँ पढ़ाई करने वाले बच्चों के वास्तविक और व्यावहारिक शिक्षा पर विशेष महत्व देते थे। 

श्री चौबे ने बताया कि यहाँ के बच्चों, पालकों व शिक्षकों के परस्पर सहयोग से ही आज हम शिक्षा के स्तर को सोच के आगे ले जाने मे कोई कसर नही छोड़े। संस्था ने बहुत ही कम समय में हमने अनेक उपलब्धियां हासिल किया, और आगे भी प्राप्त करते रहेंगे। अतिथियो, प्राचार्य एवं उप प्राचार्य ने विद्यालय के संस्थापक स्व. प्रताप राय गिदवानी के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बारहवीं की छात्रा सोनम गुप्ता ने स्वागत सम्बोधन प्रस्तुत किया। 

श्री चौबे ने बताया कि संगीत विभाग के कुणाल पाण्डेय व अरविंद के मार्गदर्शन में पूरे जेपी के  संगीतमयी ऊर्जा से द्वारा ओतप्रोत क्वायर ग्रुप जेपीआईएस एंथम की प्रस्तुति दी। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। नृत्य विभाग से आभा कुमारी एवं सुजाता के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा हरियाणवी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ कक्षा 1 और 2 के नन्हें बच्चों द्वारा पुराने गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी और विद्यालय प्रांगण तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। 

श्री चौबे ने बताया कि कराटे का महत्व बताते हुए कराटे शिक्षिका चंचल वर्मा के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा अपने आत्म-निर्भरता एवं आत्म रक्षा पर आधारित कराटे कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news