ताजा खबर

चुनाव में हेराफेरी नहीं हुई तो इस बार मोदी झोला उठाकर चल देंगे-श्रीनेत्र
18-Apr-2024 2:05 PM
चुनाव में हेराफेरी नहीं हुई तो इस बार मोदी झोला उठाकर चल देंगे-श्रीनेत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 अप्रैल।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने कहा है कि यदि मशीन में हेराफेरी नहीं हुई तो इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झोला उठाकर जाना होगा। इस बार भाजपा का 180 पार होना भी मुश्किल है। लगातार उनकी सीटों की गिनती कम हो रही है। 150-160 में अटक सकते हैं।

बिलासपुर में लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव की नामांकन रैली में शामिल होने के लिए पहुंची श्री नेत्र ने कहा कि हमारा देश युवाओं का है, जिन्हें रोजगार चाहिए। पर आज युवाओं और रोजगार की बात नहीं हो रही है। बिलासपुर में एसईसीएल, एनटीपीसी है पर यहां के युवकों को रोजगार नहीं मिल रहा है। मोदी से कुछ नहीं हो रहा है। युवाओं को राहुल गांधी से उम्मीद है। नरेंद्र मोदी किसी से कांपते हैं, तो वह राहुल गांधी हैं।

श्रीनेत्र ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो केंद्र के 30 लाख खाली पद भरे जाएंगे। 50 प्रतिशत सरकारी नौकरी महिलाओं को दी जाएगी। सेना को ठेके पर देने का काम चल रहा है। हम अग्निवीर भर्ती को खत्म करेंगे। खेती को जीएसटी से मुक्त करेंगे, किसानों का कर्जा माफ करेंगे और फसलों के समर्थन मूल्य पर कानून बनाएंगे। मोदी जब अमीरों के 16 लाख करोड़ माफ कर सकते हैं तो हम भी किसानों का 2 लाख करोड़ माफ कर सकते हैं। मनरेगा में कम से कम 400 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए घोषित 5 न्याय की चर्चा की। गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपये हर साल पूरी ईमानदारी से देंगे। भाजपा भ्रम फैला रही है कि यह रकम केंद्र के मौजूदा बजट से ज्यादा होगा। नक्सल समस्या पर भी छत्तीसगढ़ में हमारे बयान को तोड़ मरोडक़र बताया जा रहा है। झीरम घाटी में हमने ही अपने पूरे नेतृत्व को इन नक्सलियों के हाथ खोया था।

एक निजी होटल में रखी गई पत्रकार वार्ता में प्रत्याशी देवेंद्र यादव, जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी, जिला शहर अध्यक्ष विजय पांडेय व अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news